भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर जितने अग्रेसिव हैं, मैदान के बाहर उतने ही मस्तमौला और शांत हैं। कोहली अपने फैंस पर भी जमकर प्यार लुटाते हैं और उनकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हैं। शनिवार को दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली को उनकी एक नन्ही फैन ने तोहफा दिया जिसे भारतीय बल्लेबाज ने पूरे दिल से स्वीकार किया।

विराट कोहली को मिला तोहफा

बीसीसीआई ने शनिवार को ट्विटर आकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा फैंस से मिलते हुए दिखाई दिए। कोहली जब स्टैंड्स के पास पहुंचे तो एक बच्ची ने उनसे कहा कि वह उनके लिए ब्रेसलेट लाई है। यह ब्रेसलेट बच्ची ने खुद बनाया था। कोहली ने ब्रेसलेट लिया और अपने हाथ में पहन लिया। इसके बाद उन्होंने बाकी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

कोहली ने जीत लिया बच्ची के पिता का दिल

बच्ची के पिता ने बात करते हुए कहा कि वह कोहली के आभारी हैं कि वह आए और उनकी बच्ची का तोहफा कबूल किया। वह कोहली की दरियादिली देखकर हैरान थे। कोहली के अलावा रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी फैंस के साथ समय बिताया।

भारत का फैसला पड़ा उलटा

विश्वकप के लिए बल्लेबाजी के दावेदारों को परखने की भारत की रणनीति उछाल भरी पिच पर नहीं चल पाई तथा वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर कर दी। भारतीय टीम प्रबंधन का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ।

मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज तेज, उछाल और टर्न लेती पिच पर नहीं चल पाया और उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शार्दुल ठाकुर (8 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट) के शानदार स्पेल से पार पाकर 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।