विराट कोहली (Virat Kohli) के वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से चूकने की संभावना है। पीटीआई की खबर के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को बॉयो-बबल ब्रेक दिया है।
विराट कोहली तीसरे टी20 मैच से पहले ही अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, ऋषभ पंत को भी ब्रेक दिया गया है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नहीं खेलेगा।
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक पदाधिकारी के हवाले से लिखा, ‘कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए, चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बॉयो-बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा, ताकि कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।’
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी खबर में लिखा है कि श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाले आगामी तीन मैच की टी20 सीरीज में भी उनके आराम करने की संभावना है। वेबसाइट की मानें तो विराट कोहली को आराम देने का फैसला एक नीति का हिस्सा है। इसे यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है ताकि नियमित रूप से सभी फॉर्मेट्स में समय-समय पर ब्रेक दिया जाए।
कोहली के मामले में यह ब्रेक विशेष रूप से, यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तरोताजा रहें। कोहली ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके 4 मार्च को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने की संभावना है। कोहली इससे पहले पीठ की ऐंठन के कारण साउथ अफ्रीका में जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
कोहली लंबे समय से खिलाड़ियों के कार्यभार और मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल बॉयो-बबल जीवन को टिकाऊ बनाने के लिए प्रशासकों से लंबे-लंबे दौरों को लेकर पुनर्विचार करने की आवश्यकता की बात कही थी।
कोहली ने कहा था, ‘इन बातों पर विचार करना होगा। जैसे टूर्नामेंट या सीरीज कितने दिनों तक होने जा रही है। 80 दिनों तक इसी तरह के माहौल में रहने और कुछ अलग नहीं करने का खिलाड़ियों पर मानसिक रूप क्या क्या प्रभाव पड़ेगा।’