टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को स्पेशल गिफ्ट दिया। विराट और मैक्सवेल अच्छे दोस्त हैं। दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद दोनों मिले।
विराट कोहली ने अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ देकर ग्लेन मैक्सवेल को गिफ्ट दिया। उनसे गले भी मिले। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसका फोटो भी शेयर किया। इसे कैप्शन दिया “सम्मान और प्रशंसा”। फोटो में विराट कोहली के चेहरे पर हार की निराशा साफ देखी जा सकती है।
फाइनल में रुका भारत का विजय रथ
वर्ल्ड कप 2023 में भारत की विजय रथ को फाइनल में पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोक दिया। मेन इन ब्लू को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। छह विकेट की दिल तोड़ देने वाली हार के बाद टीम का वर्ल्ड चैंपियन बनने का 12 साल का इंतजार खत्म नहीं हुआ।
फाइनल में विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
फाइनल में विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा और 240 रन पर ढेर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में छह विकेट रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर छठा विश्व कप खिताब जीता। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शानदार पारी खेली।
विराट कोहली के शानदार रहा टूर्नामेंट
विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैच की 11 पारी में 95.62 के औसत से 765 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक लगाए। यह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है।
