भारत के स्टाइलिश और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर से अपना हेयस्टाइल बदल लिया है। अपने नए हेयर स्टाइल के बारे में विराट कोहली ने टि्वटर पर फोटो अपलोड करके जानकारी दी है। विराट का नया हेयर स्टाइल गर्मी के मौसम के हिसाब से बिल्कुल फिट है। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘Crew Cut 💪💪’ यानी बेहद छोटे बाल।

Read Alsoदेख्रिए विराट कोहली का नया रूप, एआर रहमान के साथ किया गाना रिकॉर्ड, जमकर किया डांस

विराट कोहली आने वाले दिनों में बैंगलूरू में होने वाले प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद उन्हें जुलाई में वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली उस सीरीज के कप्तान हैं। इससे पहले टी-20 में धोनी की अगुवाई में टीम वेस्ट इंडीज को हरा चुकी है।

Read Alsoविराट ने शेयर की डिनर करते हुए यह PHOTO तो FB यूजर्स के बीच छिड़ी तीखी बहस, जानें क्‍या है वजह

इस फोटो को अबतक 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

Read Alsoअंदर से ऐसा दिखेगा विराट कोहली का 34 करोड़ रुपए का सुपर लग्जरी अपार्टमेंट, देखिए PHOTOS