क्रिकेटर विराट कोहली की एक फोटो को लेकर फेसबुक यूजर्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई। 15 जून को शेयर की गई इस फोटो में विराट डिनर के टेबल पर नजर आते हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था-Dinner Is Served! फोटो पर हजारों कमेंट्स आए। इसके अलावा, खबर लिखे जाने तक फोटो को करीब 4 हजार लोगों ने शेयर किया। आगे की स्लाइड्स में जानें किस बात पर छिड़ी बहस (Source: Facebook) -
कुछ फेसबुक यूजर्स का मानना था कि विराट ने अपनी शानोशौकत जाहिर करने के लिए यह फोटो शेयर की है। इसी वजह से कई यूजर्स ने उन्हें गरीबों को बचा हुआ खाना डोनेट करने की सलाह दे डाली।
कुछ यूजर्स ने उन्हें यह भी कहा कि पैसे भले उनके हैं, लेकिन संसाधनों पर हक सभी का है। इसलिए विराट सोच समझकर कोई कदम उठाएं। -
बहुत सारे फैंस विराट के पक्ष में भी खड़े नजर आए। उन्होंने वे न्यूज लिंक्स शेयर किए, जिसमें विराट द्वारा बच्चों के लिए चैरिटी करने की खबर थी।
कुछ यूजर्स ने विराट का पक्ष लेते हुए यह भी कहा कि पैसे विराट के हैं, इसलिए उन्हें उसे खर्च करने का पूरा हक है। -
(Source: Facebook)
