दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार रात दिवंगत अरुण जेटली की याद में फिरोजशाह कोटला का नमा अरुण जेटली स्टेडियम रखा। यही नहीं डीडीसीए ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर फिरोजशाह कोटला में नए पवेलियन स्टैंड का भी अनावरण किया। अपने नाम के स्टैंड का अनावरण विराट कोहली ने खुद किया।
इस मौके पर टीम इंडिया के सदस्य, डीडीसीए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कई पदाधिकारी मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल तरीके से अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार भी मौजूद था। कार्यक्रम में मौजूद खेल मंत्री किरन रिजीजू ने इस मौके पर भारतीय टीम को सम्मानित भी किया।
अपने नाम पर पवेलियन स्टैंड का अनावरण करने के बाद विराट ने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘2001 की बात है, फिरोजशाह कोटला पर जिम्बाब्वे और भारत का टेस्ट मैच चल रहा था। हम पवेलियन स्टैंड के सामने बैठे हुए थे। सहवाग, युवी पाजी, श्रीनाथ बाउंड्री पर खड़े थे। मैंने उनकी ओर गया और उनसे ऑटोग्राफ मांगा। कभी नहीं सोचा था कि उसी स्टेडियम में मेरा सम्मान किया जाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘वह मैच देखने के लिए मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मुझे दो टिकट दिए थे। मुझे याद है कि तब मैं श्रीनाथ का ऑटोग्राफ लेने के लिए मैं गैलरी फांद गया था। मैं अपने भाई को बता रहा था कि हम कहां से कहां आ गए। आज उस स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन होना एक सपना जैसा है। यह बहुत बड़ा सम्मान है।’ विराट कोहली ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हॉल में हुए इस कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़ा सम्मान मिलेगा। समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। मेरा परिवार, पत्नी, भाई और भाभी सभी यहां हैं।’
कार्यक्रम के बाद विराट ने ट्वीट कर डीडीसीए और बीसीसीआई का आभार जताया। उन्होंने लिखा, ‘यह सम्मान देने के लिए दिल्ली क्रिकेट और बीसीसीआई शुक्रिया। पवेलियन मुझे जीवन और क्रिकेट में मेरी यात्रा की याद दिलाएगा। हालांकि, मेरा मानना है कि सबसे जरूरी बात यह है कि इससे हमारे देश के युवा क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।’