भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है। विकेट के सेलिब्रेशन लेकर शतक के जश्न तक, विराट कोहली के हर अंदाज में उनका अग्रेशन नजर आता है। हालांकि इस एंग्री यंगमैन का जैंटलमेन रूप भी है जो कि समय-समय पर बाहर आता है और फैंस के दिल को जीत लेता है। कोहली दूसरे खिलाड़ियों के आवाज उठाते हैं। उन्होंने गुरुवार को हार्दिक पंड्या के लिए ऐसा कदम उठाया जिसने फैंस को हूटिंग करने से रोक दिया।
विराट ने हूटिंग करने से फैंस को रोका
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हार्दिक पंड्या को हूटिंग का सामना करना पड़ा। हार्दिक पंड्या जैसे ही बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो पूरे स्टेडियम में हूटिंग होने लगी, जिसे सुनकर विराट कोहली निराश दिखे। कोहली इशारों में कहते दिखे कि क्या कर रहे हो। उन्होंने हूटिंग करने से मना किया। इसके बाद फैंस रुक गए। मैच के दौरान कोहली हार्दिक को गले लगाते भी दिखाई दिए।
स्टीव स्मिथ के लिए भी खड़े हुए
स्टीव स्मिथ साल 2018 में बॉल टेंपरिंग कांड में फंसे थे। इसके बाद उन्हें बैन झेलना पड़ा और फिर 2019 में उन्होंने वापसी की। वापसी के बाद वह लगातार फैंस के निशाने पर थे जो कि उन्हें देखकर हूटिंग करते थे। वर्ल्ड के दौरान लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था। यहां भी फैंस स्टीव स्मिथ के लिए हूटिंग कर रहे थे। इस बीच फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ इशारा करने उनसे ऐसा न करने को कहा। साथ ही फैंस से तालियां बजाकर चीयर करने को भी कहा।
नवीन उल हक को भी लगाया था गले
आईपीएल में विराट कोहली की अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक के साथ लड़ाई हुई थी। इस विवाद के बाद वर्ल्ड कप के दौरान नवीन को हर मैच में ट्रोल किया गया। भारतीय फैंस हूटिंग करते थे। विराट को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान नवीन को गले लगाया और साथ ही फैंस से हूटिंग ने करने को कहा। फैंस ने किंग कोहली की बात भी मान ली।