आपने विराट कोहली को मैदान पर अक्सर आक्रामक मूड में देखा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो सिर्फ गुस्सैल स्वभाव के ही हैं। अगर आपको ऐसा भ्रम है तो ये वीडियो उसे दूर कर देगा। दरसअसल हुआ यूं कि टी20 विश्व कप-2016 का सेमीफाइनल मैच भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा था।

मैच के दौरान विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। तभी अनिल कपूर का एक गाना बजने लगा। अनिल कपूर भी उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थे। वो डांस स्टेप करने लगे। इसे देख विराट कोहली ने भी मैदान पर ही उनके डांस स्टेप की नकल करनी शुरू कर दी। इस दौरान विराट बेहद फनी मूड में नजर आ रहे थे। उन्हें ऐसा करते देख फैंस ने चीयर करना भी शुरू कर दिया। हालांकि विराट तुरंत ही शांत भी हो गए।

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से हरा दिया था। भारत का कोई भी गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं रहा। लिंडेल सिमन्स 51 गेंद में 86 रन और रसेल 20 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने सिमन्स के दो बार कैच लपके मगर ये गेंद नो-बॉल हो गई।

क्रिस गेल के साथ जब विराट कोहली ने किया था फनी डांस :