टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं। विराट ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा अपने लुक्स के कारण भी पूरी दुनिया में नाम कमाया है। उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। वहीं, अपनी दीवानगी दिखाने के लिए भी विराट के फैंस तरह-तरह के प्रयोग करते रहते हैं। ऐसी ही एक झलक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भी देखने को मिली। जहां एक प्रशंसक के अनोखे होयरस्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया।

चिराग खिलारे नामक एक प्रशंसक ने गजब की हेयरस्टाइल रखी है। उन्होंने बालों का ऐसा डिजाइन बनवाया है जिससे विराट कोहली की शक्ल उकेरी गई है। ट्विटर पर अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इसे बेस्ट कोहली को डेडीकेट किया है। एएनआई से बातचीत के दौरान चिराग ने बताया कि- मैं विराट कोहली को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं और उनका हर मैच देखता हूं।

 

उन्होंने बताया कि इस तरह की हेयरस्टाइल बनाने के लिए उन्हें 6 से 8 घंटे का समय लगा। इस फैन ने बताया कि उसका ड्रीम है कि वह विराट कोहली से मिले। उन्होंने कहा कि मैं उनसे मिलकर पहले उनके पैर छूना चाहता हूं और फिर उन्हें गले लगाना चाहता हूं।

वानखेडे़ में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के इस पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में फिंच और वार्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा।