भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन पहले ही बल्लेबाजी में नाकाम रहे लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने इस स्टार क्रिकेटर के लिये जन्मदिन के गीत गाये। कोहली गुरुवार को 27 साल के हो गये हैं। कोहली जब चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे तो आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। कोहली जब मैदान पर थे दर्शकों ने ‘हैप्पी बर्थडे डे डियर कोहली’ गीत भी गया।
लेकिन यह स्टार खिलाड़ी केवल चार गेंद तक टिक पाया और केवल एक रन बनाकर कैगिसो रबादा के टेस्ट क्रिकेट में पहले शिकार बना। स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर हालांकि भारत भर के प्रशंसकों की कोहली के लिये जन्मदिन की शुभकामनाएं दिखायी जाती रही। एक प्रशंसक अंश बंसल ने अपने संदेश में लिखा था, ‘‘भारत का हीरा विराट कोहली को जन्मदिन मुबारक।’’
इससे पहले भारतीय टीम ने ट्विटर पर अपनी शुभकामनाएं दी। दिन आगे बढ़ने के साथ उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की संख्या बढ़ती रही।