India vs Sri Lanka, 1st ODI Match: विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शतकीय पारी खेली। कोहली 12 चौके और एक छक्के की मदद से 87 गेंद में 113 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह 9वां वनडे शतक है। सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 9-9 शतक लगाने वाले भारतीयों (Indian) में कोहली पहले नंबर पर पहुंच गए। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 9 एकदिवसीय शतक लगाए थे।
कोहली ने गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा स्टेडियम में दो टीमों के खिलाफ 9-9 शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की। कोहली श्रीलंका (Sri Lanka) से पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भी 9 वनडे शतक लगा चुके हैं। यही नहीं, विराट कोहली का भारत में यह 20वां वनडे शतक है। कोहली (Virat Kohli) ने किसी एक देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि, कोहली ने सचिन तेंदुलकर से 61 पारियों पहले यह उपलब्धि अपने नाम की है।
सचिन तेंदुलकर ने 160वीं पारी में भारत में अपना 20 वनडे शतक जड़ा था। विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 99वीं पारी में ही हासिल कर ली। इस सूची में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के हाशिम अमला (Hashim Amla) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का है। हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका में 69 पारियों में 14 वनडे शतक लगाए थे, जबकि रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया में 14 एकदिवसीय शतक लगाने के लिए 151 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी जड़े अर्धशतक
भारत और श्रीलंका के बीच पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से विराट कोहली (113 रन) के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शानदार पारियां खेलीं। रोहित ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 गेंद में 83 रन बनाए।
शुभमन गिल 11 चौके की मदद से 60 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कसुन रजिता ने 88 रन देकर 3 विकेट लिए। डेब्यू मैन दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, दासुन शनाका और धनंजय डिसिल्वा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।