भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलूरु के एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली। मेहमान टीम ने विशाखपट्नम में खेला गया पहला मैच भी तीन विकेट से जीता था। भारत की घर में यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज हार है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में उसकी यह पहली सीरीज हार है। कोहली के लिए कप्तान के रूप में भले ही ये सीरीज अच्छी न रही हो लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
इस मैच में खेली गई 38 गेंदों में 72 रनों की पारी के साथ उन्होंने टी20 में 67 मैचों में 2263 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 2263 रन बनकर पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक की बराबरी कर ली है। कोहली से ज्यादा मार्टिन गुप्टिल (74 मैचों में 2272 रन) और रोहित शर्मा (94 मैचों में 2331 रन) हैं। वह गुप्टिल से नौ रन और रोहित से 68 रन पीछे हैं। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मैच में कोहली के अलावा महेंद्र सिह धोनी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए। धोनी ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बटोरे। इसके अलावा राहुल ने भी 26 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए। कोहली ने 38 गेंदों पर दो चौके और छह छक्के और धोनी ने 23 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए।