भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब पूरी दुनिया में टी20 लीग खेल रहे हैं, लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है। विराट कोहली की तरह उन्होंने भी एक रेस्टोरेंट खोला है, लेकिन वो भारत में नहीं बल्कि नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में ऐसा किया है। रैना ने वहां पर रैना इंडियन रेस्टोरेंट की शुरुआत की है जिसका प्रमुख उद्देश्य दुनिया को भारतीय फूड से रूबरू करवाना है।
रैना द्वारा रेस्टोरेंट खोले जाने के बाद विराट कोहली ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और लिखा कि अगली बार जब हम वहां होंगे तो निश्चित रूप से आएंगे और खाना भी खाएंगे। वहीं सुरेश रैना ने अपने इस नए बिजनेस के बारे में कहा कि मुझे हमेशा से क्रिकेट खेलने का और अच्छे खाने का शौक रहा है। रैना इंडियंस रेस्टरां खोलना मैरे लिए एक सपने के सच होने के जैसा है। यहां पर मैं लोगों को भारत के खाने के कई तरह से स्वाद उपलब्ध करा सकता हूं।
आपको बता दें कि रैना ने अपने इस रेस्टोरेंट के खोलने की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की। उन्होंने लिखा कि मैं रैना इंडियन रेस्टरां की शुरुआत करते हुए काफी उत्साहित हूं जहां भोजना और खाना पकाने के प्रति मेरा जुनून अपने चरम पर है। इतने साल में आपने भोजने के प्रति मेरा प्यार देखा और मेरे पाक कला को भी देखा है और अब मैं भारत के तरह-तरह के खानों के स्वाद को सीधे यूरोप के दिल में लाने के मिशन पर हूं। यहां पर उत्तर भारत के समृद्ध मसालों से लेकर दक्षिण भारत की सुगंधित करी तक सबकुछ रैना इंडियन रेस्टरां में मिलने वाला है।