ऋषभ पंत के साथी बल्लेबाज व वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी निकोलस पूरन ने (दोनों आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते हैं) अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने रोहित शर्मा, डेविड वार्नर और महान एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है।

क्रिस गेल और विराट कोहली ओपनर

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 के समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। हाल ही में पूरन से उनकी सर्वकालिक टी20 प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कहा गया जिसे क्रिकट्रैकर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था।

निकोलस पूरन ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में विराट कोहली और क्रिस गेल का चयन किया जो काफी आक्रामक बल्लेबाज थे। कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपन करते हैं तो वहीं गेल भी इस टीम के लिए खेल चुके थे। पूरन ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग क्रम में जोस बटलर को रखा जो विकेटकीपर भी हैं तो वहीं उन्होंने चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल किया।

खुद को भी प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

अपनी इस टीम में पूरन ने खुद को भी शामिल किया और बैटिंग क्रम में 5वें स्थान पर रखा। उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को शामिल किया जबकि स्पिनर के रूप में उन्होंने टीम में सुनील नरेन और राशिद खान को जगह दी जो अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस टीम में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को जगह दी।

निकोलस पूरन की T20 प्लेइंग XI

क्रिस गेल, विराट कोहली, जोस बटलर, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।