Babar Azam vs Virat Kohli: पिछले साल इस समय तक विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। शतक निकले हुए 100 पारियां हो चुकी थी। फैंस को इंतजार था अपने किंग कोहली के लौटने का। हर ओर से इस खिलाड़ी को समर्थन मिल रहा था। फैंस से लेकर दिग्गज तक हर कोई विराट कोहली को बैक कर रहा था। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कोहली के लिए ट्वीट किया। इसके बाद जैसे सबकुछ बदल गया ।
बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए किया था ट्वीट
बाबर आजम ने कोहली के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘यह समय भी निकल जाएगा। मजबूत बने रहें।’ इस ट्वीट के लिए बाबर आजम की काफी तारीफ हुई। इस ट्वीट के बाद जैसे कोहली के रंग ही बदल गए। उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने एशिया कप के साथ वापसी की। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 92.00 के औसत से 276 रन बनाए थे।
लौट आया विराट कोहली का फॉर्म
बाबर के उस ट्वीट से लेकर अब तक कोहली ने सात शतक लगा दिए हैं. इनमें से पांच अंतरराष्ट्रीय शतक और दो आईपीएल शतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 35 मैचों में 52.03 के औसत से 1613 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में दो शतक समेत 639 रन बनाए हैं।
कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड
सिर्फ इतना ही नहीं कोहली ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला शतक लगाया। वहीं उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम अब 75 शतक हैं जबकि रिकी पोटिंग केवल 71 शतक लगा पाए थे। शतक लगाने के मामले में कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं।