विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने उतरे हैं। ईडन गार्डन में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। इस मैच में हर किसी की निगाहें विराट पर रहने वाली हैं। इसकी वजह यह है कि एक तो विराट का आज जन्मदिन है तो वहीं दूसरी तरफ कोहली आज अगर सेंचुरी बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कोहली की उपलब्धि को लेकर एक बयान दिया है।

क्या कहा फिंच ने ?

एरॉन फिंच ने कहा है कि इस बात में कोई शक नहीं कि विराट वनडे फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि कोहली 49 शतक की बराबरी करने के बाद सचिन के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे, लेकिन उसके बाद यह रिकॉर्ड अटूट हो जाएगा। फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कोहली अभी तक वनडे में दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं।

यह रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा- फिंच

एरॉन फिंच ने कहा कि अगर कोहली आज मास्टर-ब्लास्टर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देते हैं तो फिर उनके रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा और यह रिकॉर्ड हमेशा बरकरार रहेगा। फिंच ने कहा कि 49 या 50 इसके बाद कोई इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। मुझे इस बात का पूरा यकीन है।

दो मैच में शतक से चूक गए हैं कोहली

बता दें कि भारत फिलहाल टूर्नामेंट में अपने सभी सात मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। कोहली इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में शतक लगा चुके हैं। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली शतक के काफी करीब जाकर आउट हो गए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी विराट 88 रन पर आउट हो गए थे।