विराट कोहली ने गुरुवार 24 अप्रैल 2025 की रात क्रिकेट जगत में फिर अपनी बादशाहत साबित की। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए IPL मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान कोहली ने 42 गेंदों में 70 रनो की शानदार पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस पारी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में एक ही मैदान पर सर्वाधिक अर्धशतक (26) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (25 अर्धशतक, ट्रेंटब्रिज) को पीछे छोड़ा।
चिन्नास्वामी में कोहली का जलवा
विराट कोहली का चिन्नास्वामी स्टेडियम से खास रिश्ता है। इस मैदान पर उनकी बल्लेबाजी का जादू हमेशा प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करता है। इस बार भी उनकी 70 रन की पारी ने न केवल RCB को सीजन की पहली घरेलू जीत दिलाई, बल्कि उन्हें टी20 क्रिकेट में एक ही मैदान पर औसत, अर्धशतक, शतक और कुल रनों जैसे सभी बल्लेबाजी मापदंडों में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
कोहली ने इस उपलब्धि पर मैदान और प्रशंसकों की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्टेडियम IPL में क्रिकेट खेलने की सबसे शानदार जगह है। प्रशंसकों ने अच्छे और बुरे दोनों समय में हमारा साथ दिया। यह जगह मेरे लिए बहुत खास है और यहां की ढेर सारी यादें मेरे दिल के करीब हैं।
एक ही मैदान पर सर्वाधिक अर्धशतक (टी20 क्रिकेट)
26 – विराट कोहली, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 – एलेक्स हेल्स, ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम
24 – जेम्स विंस, द रोज बाउल, साउथम्प्टन
23 – तमीम इकबाल, शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
21 – जेसन रॉय, द ओवल, लंदन
क्रिस गेल को पछाड़ा, अब निशाने पर डेविड वॉर्नर
इस मैच में कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 50 से अधिक रनों की पारियों (फिफ्टी और सेंचुरी) के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम अब 102 अर्धशतक और 9 शतक हैं, यानी कुल 111 बार 50+ स्कोर। इस मामले में अब वह केवल ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (117 बार 50+ स्कोर) से पीछे हैं।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
117 – डेविड वॉर्नर
111 – विराट कोहली
110 – क्रिस गेल
102 – बाबर आजम
95 – जोस बटलर
कोहली की पारी और RCB की रणनीति
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली ने 166 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी और देवदत्त पडिक्कल की 95 रनों की साझेदारी ने RCB को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। खासकर 11वें से 15वें ओवर के बीच दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाकर स्कोर को तेजी से बढ़ाया।
कोहली ने मैच के बाद टीम की बल्लेबाजी रणनीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में कुछ चीजों पर चर्चा की थी और इसे मैदान पर अच्छे से लागू किया। यहां पहला चैलेंज टॉस जीतना है क्योंकि दूसरी पारी में थोड़ा फायदा मिलता है। आज हमने एक बल्लेबाज को अंत तक खेलने और बाकियों को आक्रामक रुख अपनाने की रणनीति बनाई जो काम कर गई।
उन्होंने आगे कहा पहले 3-4 ओवरों में इस पिच पर गति और उछाल होता है। पिछले कुछ मैचों में हमने जल्दबाजी में शॉट्स खेलने की गलती की लेकिन आज हमने गेंद को सम्मान दिया और स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की। अब हमें अपनी बल्लेबाजी का तरीका मिल गया है, और अगले कुछ घरेलू मैचों में हम 15-20 रन अतिरिक्त जोड़ सकते हैं।
IPL 2025: रन चार्ट में कोहली का दबदबा
इस पारी के साथ कोहली IPL 2025 के रन चार्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 9 पारियों में 392 रन बनाए हैं, जिसमें लगातार दो अर्धशतक शामिल हैं। गुजरात टाइटंस के बी. साई सुदर्शन 417 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 377 रनों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (373 रन) और गुजरात टाइटंस के जोस बटलर व यशस्वी जायसवाल (356 रन प्रत्येक) भी रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पांच में हैं।
RCB की जीत और राजस्थान की चुनौती
RCB के लिए यह जीत बेहद अहम थी क्योंकि यह उनकी इस सीजन की पहली घरेलू जीत थी। इस जीत के साथ उनके खाते में 12 अंक हो गए हैं, और उनके पास अभी पांच मैच बाकी हैं। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सातवीं हार थी, जिसने उनकी प्लेऑफ की राह को और मुश्किल कर दिया। उन्हें अपने बचे हुए पांच मैचों में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।