क्रिकेट के किंग कहे जाने विराट कोहली ने बीते सालों में अपने खेल से सभी को मुरीद बनाया है। चाहे दिग्गज हो, फैंस हो या फिर साथी खिलाड़ी। हर कोई विराट कोहली को उनके जुनून के लिए जानता है। मैदान पर कोहली का अग्रेशन खेल के लिए उनकी लगन का हर कोई दीवाना है। विराट कोहली के जन्मदिन पर आईसीसी ने खास वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने इस साथी की तारीफों के पुल बांधें।

राहुल द्रविड़ ने बताया कोहली को वनडे का बेहतरीन बल्लेबाज

आईसीसी ने वीडियो शेयर किया जिसमें राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘विराट कोहली इस खेल के दिग्गज खिलाड़ी है। वह हर फॉर्मेट में शानदार है लेकिन खासतौर पर वनडे में बेहतरीन है। उसमें गेम्स फिनिश करने की काबिलियत है। उन्हें जैसा खेल दिखाया है उससे एक बेंचमार्क कायम हुआ है।

कोहली ने बदली भारतीय टीम की सोच

आर अश्विन ने कहा, ‘कोहली ने भारतीय क्रिकेट के सोच का डीएनए बदल दिया। उसने बताया कि कैसे हर गेम के लिए तैयारी की है।’ टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने कहा, ‘खेल को लेकर जो उनका जुनून और बेहतर करने की भूख जैसे ही वैसी किसी और में है।

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘सालों तक इतना क्रिकेट खेलने के बाद भी क्रिकेट के लिए उनकी लगन कम नहीं हुई है बल्कि वह बढ़ती जा रही है। उसे देखकर हम बहुत कुछ सीखते हैं।’

विराट कोहली को देखकर प्रेरित होंगे फैंस

हार्दिक ने कहा, ‘वह टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर लेकर आए। वह मैच के दौरान हमेशा आपके लिए रहते हैं। उन्हें देखकर सिर्फ हम नहीं बल्कि फैंस भी बहुत कुछ सीखते हैं।’ विराट अपने जन्मदिन के मैदान पर नजर आएंगे। भारत का सामना पांच नवंबर को साउथ अफ्रीका से है। टीम इंडिया ने अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है।