भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 5 अक्टूबर को 35 साल के हो गए। किंग कोहली भारतीय कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर ऐसे-ऐसे कमाल किए हैं जिस पर देश हमेशा गर्व करेगा। रन मशीन, चेज मास्टर जैसे नाम से पुकारे जाने वाले विराट कोहली पिछले 15 साल से भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन कर रहे हैं।

विदेश हो या फिर अपना देश उन्होंने अपने खेल से भारतीय क्रिकेट को हमेशा नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। अपनी फिटनेस और आक्रमक अंदाज के लिए मशहूर विराट कोहली भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जान हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह अपने-आप को लगातार साबित कर रहे हैं।

विराट कोहली के नाम दर्ज है क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत के लिए साल 2008 में की थी और साल 2023 तक यानी पिछले 15 साल में उन्होंने भारतीय क्रिकेट और टीम के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने टीम की कप्तानी भी की और बतौर भारतीय बल्लेबाज क्रिकेट फैंस को खुशी के वैसे-वैसे पल दिए हैं जिन्हें कभी भूला नहीं जा सकता है।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान थे और उन्होंने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी करते हुए 40 में जीत दिलाई थी। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरा शतक लगाया था।

वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली भारत के लिए सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाने वाले वर्ल्ड के एकमात्र बल्लेबाज हैं तो भारतीय धरती पर उन्होंने 48 में से 22 शतक लगाए हैं जो बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन (4008) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टी20 क्रिकेट में वह सबसे तेज 3000 रन और 3500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले जबकि सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।

विराट कोहली आईपीएल में भी सबसे ज्यादा 7,263 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि इस लीग में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है।

कोहली के नाम पर एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1030 रन बनाकर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है।