टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली है। कैरेबियाई धरती पर भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 2019 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इससे पहले 2019 में जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं तो भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया था।

कोहली की वेस्टइंडीज में बेस्ट मेमोरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज में टेस्ट खेलना एक यादगार लम्हा रहता है, क्योंकि विराट ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज में ही लगाया था और कोहली ने उस पारी को कैरेबियाई सरजमीं पर अपनी बेस्ट मेमोरी बताया है। विराट ने कहा है कि सर विवियन रिचर्ड्स के सामने एंटीगुआ में उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाना एक यादगार पल था।

क्या कहा कोहली ने ?

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कोहली ने कहा है,”वेस्टइंडीज में सर विवियन रिचर्ड्स के सामने टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाना मेरी बेस्ट मेमोरी है। वह पारी बहुत खास थी। उन्होंने मुझे इसके लिए बधाई दी। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।” बता दें कि विराट ने जिस पारी का जिक्र किया है, उसमें वह 200 रन बनाकर आउट हुए थे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था।

वेस्टइंडीज में विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि विराट कोहली ने कैरेबियाई सरजमीं पर 14 टेस्ट मैच खेले है, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 43.26 की बढ़िया औसत से 822 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज में विराट ने 2 शतक जड़े हैं और एक डबल सेंचुरी लगाई है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी विराट का वेस्टइंडीज में गजब का रिकॉर्ड है। वनडे में विराट का 66.50 का औसत है। उन्होंने वेस्टइंडीज में 42 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके 2261 रन हैं। वनडे में उन्होंने 9 शतक लगाए हैं।