पुणे के मैदान पर टीम इंडिया ने धमाल मचाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया है। 287 रनों के जवाब में जहां रोहित शर्मा ने 119 की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं विराट कोहली भी लय में दिखे और उन्होंने 89 रन बनाए। अपनी इस पारी के चलते कप्तान कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
इस मुकाबले में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 82 पारियों में यह रन पूरे किए हैं। वहीं, एमएस धोनी को 5 हजारी बनने के लिए 127 पारियों में बैटिंग करनी पड़ी थी। जबकि पोंटिंग ने कप्तान के रूप में 131 पारियों, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 135 पारियों और भारत के सौरव गांगुली ने 136 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे।
इसके अलावा विराट कोहली तीनों फॉर्मेटों के रनों को जोड़ दें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बतौर कप्तान खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के अब 199 पारियों में 11208 रन हो गए हैं जबकि धोनी के 330 पारियों में 11207 रन हैं। ऐसे में इस मुकाबले में विराट कोहली ने एमएस धोनी के दो बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।
अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 8 चौके जड़े। इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 रनों की पारी की बदौलत भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित के 119 और कोहली के 89 रनों की शानदार पारी के बदौलत इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी जमा लिया। अब टीम इंडिया 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलेगी।

