पाताल लोक वेब सीरीज को लेकर शुरू में अनुष्का शर्मा की खूब तारीफ मिली थी। इसकी तुलना नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स और अमेजॉन प्राइम पर पहले आई सीरीज मिर्जापुर से की जा रही है। हालांकि, अब कुछ लोग इस वेब सीरीज का विरोध भी कर रहे हैं। पहले गाजियाबाद से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने फिल्म का विरोध किया था और अब सुदर्शन चैनल के संपादक और मालिक सुरेश चव्हाणके ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अनुष्का शर्मा को जिहादी तक बता दिया।
सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पति बीसीसीआई के क्रिकेट टीम का कैप्टन, पत्नी ISI के जिहादी टीम की कैप्टन। आखिर यह जोड़ी क्या-क्या गुल खिला रही हैं? क्या विराट कोहली के सहमति के बगैर अनुष्का शर्मा हिंदू विरोधी षड्यंत्र कर रही हैं?’’ उन्होंने अनुष्का के जिहादियों के बॉलीवुड टीम का कैप्टन भी बताया। सुरेश चव्हाणके ने साथ में एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘क्या विराट के सहमति के बिना ही अनुष्का ने अपनी कुतिया का नाम सति सावित्री रख दिया?’’
Online Game खेलने के लिए क्लिक करें
पति @BCCI के क्रिकेट टीम का कैप्टन, पत्नी #ISI के #जिहादी टीम की कैप्टन। आख़िर यह जोड़ी क्या-क्या गुल खिला रही हैं? क्या @imVkohli के सहमति के बग़ैर @AnushkaSharma हिंदू विरोधी षड्यंत्र कर रही हैं? देखिए पाखंडी पापियों के #पाताललोक का नंगानाच #BindasBol Live 8pm Rep 11pm & 9am. pic.twitter.com/Sze4Lm00HU
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) May 28, 2020
सुरेश चव्हाणके के इस ट्वीट के बाद लोग उन पर भड़क गए। एक यूजर ने कहा, ‘‘बकवास कर रहा है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और सुदर्शन टीवी को तत्काल हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कुछ तो शर्म करो विराट कोहली देश के खेलता हैं ओर देश के लीए अपना सब कुछ लगता है और आप उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हैं।’’ एक यूजर ने कहा, ‘‘पद्म श्री सम्मानित व्यक्ति हैं। मोदी सरकार के द्वारा सम्मान किया गया हैं। कृपया सम्मान करें। राजनीति ना करें। इस व्यक्ति का काम केवल हिंदू मुस्लिम करना हैं। सुरेश चव्हाणके देश को तोड़ने का काम करते हैं।’’
Bakvas Kar Raha hai !!
Sarkar KO sangyan Lena chahiye AUR Sudarshan TV Ka @SureshChavhanke KO Tatkal permanent ban Kar dena Chahiye !!— Mahendrakumar Singh (@mks2011957) May 28, 2020
पद्म श्री सम्मनित व्यक्ति हैं। मोदी सरकार के द्वारा सम्मान किया गया हैं।। कृपया सम्मान करें।। राजनीति ना करे इस व्यक्ति का काम केवल हिंदू मुस्लिम करना हैं।।@SureshChavhanke के देश को तोड़ने का काम करते है।।
Jai हिंद jai भारत— AmarendrA Singh सवाईमाधोपुर (@amarendra9414) May 28, 2020
इससे पहले भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल ने इस बात पर विरोध जताया कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल बगैर इजाजत के किया गया। उन्होंने कोहली को अनुष्का से तलाक लेने की हिदायत तक दे डाली। एक वकील ने वेब सीरीज पर एतराज जताते हुए कोहली की पत्नी के खिलाफ नोटिस जारी किया था। उसमें लिखा गया था कि सीरीज में जाति को लेकर टिप्पणियां की गई हैं। इस पर गुस्साए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तो अनुष्का के खिलाफ रासुका लगाने की मांग तक कर डाली थी।