भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लेटर शेयर करते हुए ये घोषणा की है।

विराट कोहली ने अपने लेटर में लिखा है कि वर्कलोड बहुत अहम चीज है जिसको देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। मैं पूरी तरह से वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने ये भी कहा कि वे टी20 में बल्लेबाज के तौर पर लगातार टीम के लिए मौजूद रहेंगे।

भारतीय कप्तान ने अपने लेटर में लिखा कि,’मैं सभी का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। पिछले 8-9 साल से लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलना और 5-6 साल से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी के बाद मैं खुद को स्पेस देना चाहता हूं। वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत अहम चीज है। मैं वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी करता रहूंगा। टी20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को सबकुछ देने की कोशिश की आगे एक बल्लेबाज के तौर पर मैं ये जारी रखूंगा।’

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया व्हाइट बॉल क्रिकेट कप्तान, विराट कोहली ने पिछले 21 महीने में 40 से कम की औसत से बनाए हैं रन

उन्होंने आगे कहा कि,’मैंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने इसके बारे में रवि भाई (रवि शास्त्री) और रोहित से भी चर्चा की। इसकी जानकारी मैंने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सिलेक्टर्स को भी दे दी है। मैं भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी सेवाएं देता रहूंगा।’

टी20 में क्या रहा विराट का कैप्टेंसी रिकॉर्ड ?

आपको बता दें विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में जरूर कई मुकाम हासिल किए लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वे कई बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने से चूके। विराट की कप्तानी में टीम का विनिंग परसेंटेज जरूर ज्यादा रहा है लेकिन टीम ने कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया। अगर उनकी कप्तानी की बात करें तो उन्होंने अब तक 45 टी20 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से 29 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा वनडे में विराट ने 95 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 65 में भारत को जीत मिली है।

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 65 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 38 बार भारत को जीत मिली है। टी20 में उनका कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है जितना अन्य फॉर्मेट में है। आईपीएल में भी उन्होंने 132 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की है जिसमें से 66 में उन्हें हार मिली है और 62 में जीत।

हालांकि जनसत्ता डॉट कॉम ने 11 अगस्त को ही ये खबर लिखी थी।

राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले कोच? T20 वर्ल्डकप के बाद रवि शास्त्री के हेड कोच का पद छोड़ने की खबरें

पिछले 21 महीनों में कैसा रहा टी20 का रिकॉर्ड?

भारतीय कप्तान के टी20 करियर की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक अपन पूरे करियर में 90 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 52.65 की औसत से उनके नाम 3159 रन दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तान का सर्वाधिक स्कोर रहा है 94 रन नाबाद। अगर पिछले 21 महीनों की बात करें तो विराट ने इस दौरान 15 टी20 मुकाबलों में 52.60 की औसत से 526 रन बनाए हैं। 1 जनवरी 2020 से अब तक उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर रहा है 85 रन।

आपको बता दें 17 अक्टूबर 2021 से टी20 वर्ल्ड की यूएई में शुरुआत होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।