टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रचा। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जड़कर वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे छोड़ दिया। कोहली ने भारत की पारी के बाद इस ऐतिहासिक शतक पर भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपने प्यार पत्नी अनुष्का शर्मा और आर्दश सचिन तेंदुलकर के सामने 50वां शतक लगाना और शब्दों में बयां करना मुश्किल है। सबकुछ सपने जैसा लग रहा है।

कोहली ने कहा, ” मैंने कोलकाता में कहा महान (सचिन तेंदुलकर) ने अभी मुझे बधाई दी। यह सब एक सपने जैसा लगता है, सच होना शानदार है। मुझे यह अद्घुत लगता है। आज फिर एक बड़ा मैच है। मुझे वही भूमिका निभानी थी, जो मैंने पूरे टूर्नामेंट में निभाई है ताकि मेरे इर्द-गिर्द के बल्लेबाज आजादी से खेलसकें। खुशी है कि सब कुछ इतनी अच्छी तरह से एक साथ आया और हमने बोर्ड पर एक शानदार स्कोर भी खड़ा किया।”

टीम के लिए जो भी करना पड़ेगा मैं करने को तैयार हूं

कोहली ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात मेरी टीम को जीत दिलाना है। इसके लिए जो भी करना पड़ेगा मैं करने को तैयार हूं। चाहे सिंगल और डबल दौड़ना हो, बाउंड्री लगाना हो… टीम मुझसे जो भी करवाना चाहती हो। मुझे इस टूर्नामेंट में एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से निभाने की कोशिश कर रहा हूं । अंत तक टिकने की कोशिश कर रहा हूं और लंबे समय तक बल्लेबाजी करता हूं, ताकि मेरे इर्द-गिर्द बल्लेबाज खेल सकें। बाद के ओवरों में मैं भी बल्ले से दबदबा बना सकूं।”

अनुष्का वहीं बैठी थीं, सचिन पाजी भी यहीं थे

कोहली ने कहा, “जैसा मैंने कहा यह सपनों जैसा लग रहा है। अनुष्का वहीं बैठी थीं, सचिन पाजी भी यहीं थे। इसे बयां करना मुश्किल है। यदि मुझे कोई फोटो पेंट करनी हुई तो मैं चाहूंगा कि वह ऐसी ही हो। मेरी जीवन साथी, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं वह यहां बैठी है। मेरा हीरो वहां बैठा है और मैं उन सबके सामने 50वां वनडे शतक लगाने में सफल रहा। ये सब ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थे, तो यह अद्भुत था।”

टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाजों के लेकर क्या बोले कोहली

कोहली ने कहा, “एक बड़े मैच में आप 330-340 से ऊपर किसी भी चीज से खुश होते हैं। 400 के करीब पहुंचना अद्भुत है। श्रेयस को काफी श्रेय दिया जाना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। शुभमन और रोहित टॉप ऑर्डर में और केएल फिनिश कर रहे हैं…मुझे लगता है कि सभी ने अपनी भूमिका निभाई और टीम के लिए बेहतरीन काम किया। बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन, लेकिन अभी आधा खेल ही खत्म हुआ है। अभी गेंद के साथ वह काम करना है, जो हमने टूर्नामेंट में अब तक किया है।”