विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद खेलते हुए दिल्ली के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। कोहली ने सिर्फ 83 गेंदों पर शतक पूरा किया। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके भारत के इस पूर्व कप्तान पिछली पांच पारियों में लगातार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। पिछली चार में से तीन पारियों में वह शतक जड़ चुके हैं। कोहली ने आंध्र के खिलाफ मैच के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 330 पारियों में यह करके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया था। वह मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद सीधे अक्टूबर 2025 में भारत के लिए खेलते दिखे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैचों में वह खाता नहीं खोल पाए। सिडनी में उन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके बाद से बेहतरीन फॉर्म बरकरार है।
कोहली का धमाकेदार फॉर्म
कोहली ने पिछली पांच पारियों में नाबाद 74, 135, 102, नाबाद 65 और 131 का स्कोर किया। विजय हजारे ट्रॉफी में वह आंध्र के खिलाफ 101 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 129.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कोहली को सत्यनारायण राजू ने पवेलियन भेजा। कोहली ने इस पारी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे किए।
विराट कोहली के 16000 रन पूरे
विराट कोहली ने 330 पारियों में 16000 रन पूरे किए। सचिन तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह कारनामा किया था। कोहली ने पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार और 16 हजार रन सबसे तेज बनाए हैं।
