एक आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कक्षा 10 की मार्कशीट शेयर की। उन्होंने कैप्शन में जो लिखा वह उन पैरेंट्स के लिए एक सीख हो सकती है, जो अपने बच्चे की सफलता का पैमाना सिर्फ बोर्ड परीक्षा में आने वाले अंकों को ही मानते हैं।

प्रीति जिंटा ने लगाया वैभव सूर्यवंशी को गले? बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया वायरल न्यूज और तस्वीरों का पर्दाफाश

आईएएस जितिन यादव ने विराट कोहली का स्कोरकार्ड शेयर किया और इस बात पर जोर दिया कि केवल अंक ही सफलता को परिभाषित नहीं करते, बल्कि ‘जुनून और समर्पण’ भी सफलता को परिभाषित करते हैं।

आईएएस अधिकारी ने यह मार्कशीट 2023 में शेयर की थी, लेकिन यह अब कई कारणों से फिर से वायरल है। सबसे पहले, यह नतीजोंका मौसम है, जिसमें भारत भर के लगभग सभी बोर्ड परिणाम घोषित कर रहे हैं।

‘ऐसे दिखने वाले हमारे यहां पंचर बनाते हैं’, शाहीन अफरीदी को बताया बॉलीवुड अभिनेताओं से हैंडसम तो आए ऐसे कमेंट्स

दूसरा, पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। विराट कोहली ने इससे पहले 2024 में भारत के टी20 विश्व कप विजेता बनने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।

विराट कोहली की CBSE 10वीं की मार्कशीट

आईएएस अफसार की ओर से शेयर की मार्कशीट के अनुसार, विराट कोहली ने वर्ष 2004 में दिल्ली के ए-2 पश्चिम विहार स्थित सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल से कक्षा 10वीं (सीबीएसई बोर्ड) की परीक्षा पास की थी। उन्हें अंग्रेजी में सबसे अधिक अंक और गणित में सबसे कम अंक मिले। उन्हें अंग्रेजी में 83, सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) में 81, हिंदी में 75, Introductory IT में 74, विज्ञान और तकनीक में 55 और गणित में 51 अंक मिले। उन्हें Introductory IT में थ्योरी में सिर्फ 16 अंक मिले, लेकिन उन्हें प्रैक्टिकल में अच्छे खासे नंबर मिले। कुल मिलाकर, उन्होंने कुल 69.83% अंक हासिल किए।

आईएएस अधिकारी ने यह लिखा

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने वही दोहराया जो हममें से अधिकांश लोग पहले से ही जानते हैं, केवल एकेडिमिक अंक ही सफलता का एकमात्र मार्ग नहीं हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘अगर अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे एकजुट नहीं होता। जुनून और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं।’

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में ‘बैगी ब्लू’ पहनने को याद किया। इसके बारे में उन्होंने लिखा कि इसने न केवल ‘उनकी परीक्षा ली और उन्हें आकार दिया’, बल्कि ‘ऐसे सबक भी सिखाए जिन्हें वह जीवन भर अपने साथ रखेंगे।’