पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ा हार्टब्रेक रहा भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का डिसक्वालिफाई हो जाना। विनेश अपनी वेट कैटेगरी का फाइनल मैच भी नहीं खेल पाई। तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा वजन पाए जाने के कारण विनेश का पक्का किया गया मेडल भी उनसे दूर चला गया।

सामने आए डॉ दिनशॉ पारदीवाला

विनेश के साथ हुए पूरे घटनाक्रम के के बाद आइओए अध्यक्ष पीटी उषा ने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में पारदीवाला ने बताया कि विनेश के लिए आखिरी 100 ग्राम वजन घटना बेहद मुश्किल हो गया था। वह उनकी जान को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं चाहते थे। इस वीडियो के आने के बाद डॉक्टर दिनशॉ परदीवाला चर्चा में आ गए। लोग यह जानना चाहते थे आखिर यह डॉक्टर कौन है जो खेल जगत में इतना बड़ा नाम है।

खेल की दुनिया में बड़ा नाम है पारदीवाला

खेल की दुनिया में पारदीवाला एक बेहद बड़ा नाम है। खिलाड़ी चाहे क्रिकेट से जुड़ा हो, एथलीट से जुड़ा हो बॉक्सिंग से जुड़ा हो या फिर किसी अन्य खेल से जब भी बात किसी हम सर्जरी की होती है तो सबका भरोसा पारदीवाला पर ही होता है। विनेश फोगाट ने भी पिछले अपनी सर्जरी के लिए उन्हीं पर भरोसा दिखाया।

22 साल का है करियर

कोकिलाबेन अस्पताल पर डॉक्टर डिनशॉ पारदीवाला की प्रोफाइल मौजूद है। इस प्रोफाइल के मुताबिक वह सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के अध्यक्ष हैं। वह लगभग 22 साल से काम रहे हैं। वह देश के कई बड़े ऑर्थोपेडिक्स बोर्ड्स के मेंटर हैं।

कई देशों में की फेलोशिप

उन्होंने सेट जीएस मेडिकल कॉलेज एंड किंग एडर्वड मेमोरियल से अपना एमबीबीएस किया है। वहीं इसी कॉलेज ऑर्थोपेडिक्स में एमस फिर किया। पारदीवाला ने कई बड़े अस्पतालों में फेलोशिप की है। वह न्यूयॉर्क के हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी, बर्मिंघम के अमेरिकन स्पोर्ट्स मेडिसिन इंस्टिट्यूट और ऑक्सफॉर्ड के नफील्ड ऑर्तोपेडिक्स सेंटर से फेलोशिप कर चुके हैं।

2008 से कोकिलाबेन से जुड़े हैं पारदीवाला

पारदीवाला साल 2008 से कोकिलाबेन अस्पताल में काम कर रहे हैं। उन्होंने यहाँं कई अहम सर्जरी की हैं। इसमें भारत की पहली रिवर्स टोटल शोल्डर रिप्लेसमेंट, पहली एसीएल और पहली एसीएल रिकॉन्सट्रक्शन सर्जरी शामिल हैं। वह आईसीसी के अलावा कई अन्य स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मेडिकल बोर्ड में शामिल हैं।

21 हजार से ज्यादा सर्जरी

पारदीवाला अपने करियर में 21 हजार से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं। इसमें 11 हजार से अधिक ऑथ्रोस्कोपिक रिकंस्ट्रकटिव सर्जरी, 5000 से ज्यादा घुटनों की रिकंस्ट्रकटिव ऑथोस्कोपिक, 4000 से ज्यादा कंधों की रिकंस्ट्रकटिव सर्जरी की हैं। इसके अलावा हिप, ऐड़ी , एलबो और कंधों के रिपेल्समेंट की भी सर्जरी की है। इनमें से 11 हजार से ज्यादा सर्जरी उन्होंने कोकिलाबेन में ही की हैं। इसके अलावा उन्हें सर्जरी के लिए

पारदीवाला की फीस

डॉ. पारदीवाला की फीस को लेकर बात की जाए तो उनकी कंसल्टिंग फीस 2500 रुपए हैं। वही उनकी सर्जरी की फीस को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए गए हैं। उनकी एक सर्जरी की फीस 2 से चार लाख के बीच बताई गई है।

कई खिलाड़ियों की कराई वापसी

साल 2022 में जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ तो लोगों को लगने लगा था कि शायद पंत अब वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि उन्होंने लगभग एक साल में क्रिकेट में वापसी की। धोनी के घुटने की सर्जरी भी उन्होंने ही की। भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भी साल 2018 में अपनी कोहनी की सर्जरी करानी थी। उन्होंने भी पारदीवाला पर भरोसा जताया। नीरज ने न सिर्फ वापसी की बल्कि गोल्ड मेडल भी जीता। डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने इनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर एमसी मेरीकॉम, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा सहित कई बड़े स्पोर्ट्स स्टार्स और सेलिब्रिटी की सर्जरी की है।