पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो कांस्य पदक जीतने वालीं निशानेबाज मनु भाकर का सोमवार 26 अगस्त 2024 को उनके ननिहाल चरखी दादरी में भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। मनु भाकर ने अपने ननिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी, बल्कि अपने खेल पर ही ध्यान दूंगी। मेरा लक्ष्य ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है।’
पीटीआई-भाषा के मुताबिक, सम्मान समारोह में हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट समेत कई राजनेता मौजूद थे। मनु भाकर ने संकेत दिया कि इस समय उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। वह युवाओं को प्रेरित करना और अपने खेल करियर पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हैं।
मनु भाकर ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहता है कि वह राजनीति करे या फिर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करे। मनु भाकर ने कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए स्वर्ण जीतने का है। अभी राजनीति नहीं करूंगी।’
मनु भाकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है।’ मनु भाकर ने युवाओं और उनके माता-पिता से भी पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।’
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के वजन के मामले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मनु ने कहा, ‘विनेश फोगाट की भावना फाइटर की तरह रही है। इस मामले से सबक लेना चाहिए। विनेश फोगाट के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इसकी तकनीकी जानकारी नहीं है। विनेश द्वारा कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। विनेश को आगे बढ़ना चाहिए और पदक जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए।’
इससे पहले मनु भाकर को झज्जर में सम्मानित किया गया था। इसकी जानकारी मनु ने खुद भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी थी। उन्होंने X पर लिखा था, ‘ओलंपिक के बाद गोरिया (झज्जर) लौटना एक शानदार अहसास है। मेरे प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए अपार कृतज्ञता की भावना है। गर्मजोशी और शानदार स्वागत के लिए सभी का दिल से शुक्रिया। यह जीत हम सभी के लिए है!’