Vincy Premier T10 League 2020, Fort Charlotte Strikers vs Grenadines Divers (FCS vs GRD) Dream11 Team, Playing 11: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 16वां मुकाबला बुधवार यानी 27 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो अंक तालिका में ये सबसे नीचे हैं। डाइवर्स ने 4 मैच में एक, जबकि स्ट्राइकर्स 4 में से एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।
स्ट्राइकर्स और डाइवर्स के बीच पिछला मैच 24 मई को खेला गया था। तब डाइवर्स ने 22 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में डाइवर्स के कप्तान आसिफ हूपर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी। ए सैमुअल ने भी 15 गेंद पर 27 रन ठोक दिए थे। राजी ब्राउन 3 विकेट झटकने में सफल रहे थे।
वहीं स्ट्राइकर्स के गिड्रॉन पोप ने भी अर्धशतक जमाया था, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। गेंदबाजी में भी रे जॉर्डन, रशीद फ्रेडरिक और चेल्सन स्टॉ 1-1 विकेट ही ले पाए थे। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
ग्रेनेडाइंस डाइवर्स : एंसन लैचमैन, शेम ब्राउन, वेन हार्पर, अजेक्स सैमुअल, आसिफ हूपर (कप्तान), टिजोर्न पोप, राजी ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, गेरोन वाइल, ब्रॉक्सी ब्राउन।
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स : गिड्रॉन पोप, जहील वाल्टर्स, ओलांजो बेलिंजी, रेनरिक विलियम्स, केरोन कॉटॉय (कप्तान), किर्टोन लाविया, सिलरॉय विलियम्स, रे जॉर्डन, चेल्सन स्टॉ, सिल्वन स्पेंसर, रशीद फ्रेडरिक।