विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 10वां मुकाबला सोमवार यानी 25 मई 2020 को खेला गया। सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेले गए मैच में 49 रन से हरा दिया।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। उसके लिए रोमेल करेंसी ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। ब्रेकर्स के लिए सुनील अंबरीश ने दो विकेट लिए।
इससे पहले ब्रेकर्स ने लगातार दूसरे मैच में 100 रन का स्कोर पार कर लिया। ब्रेकर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बनाए। सुनील अंबरीश लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके। वे 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कादिर नेड ने 24 रन की पारी खेली।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। उसके लिए रोमेल करेंसी ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। ब्रेकर्स के लिए सुनील अंबरीश ने दो विकेट लिए। उन्होंने 41 रन भी बनाए थे।
रेंडर्स की टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 42 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य मिला है। बाकी बचे 2 ओवरों में उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। तभी जीत मिलेगी। रेंजर्स की हार तय लग रही है।
रेंजर्स के बल्लेबाज रोमेल करेंसी क्रीज पर टिक गए हैं। उन्होंने 9 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं। इस दौरान दो चौके लगाए। रेंजर्स ने 6 ओवर में 38 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए तेजी से बल्लेबाजी करनी होगी।
रेंजर्स ने तीसरे और चौथे ओवर में रन को तेजी से आगे बढ़ाया। टीम ने 4 ओवर में 32 रन तो बना लिए, लेकिन उसके दो विकेट चौथे ओवर में गिर गए। विस्फोटक पारी खेलने वाले हेरोन शॉलो 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केविन अब्राहम खाता भी नहीं खोल सके। रेमोल करेंसी और वेलकम पर टीम का दारोमदार है।
रेंजर्स की शुरुआत काफी खराब रही। एटिकसन ब्राउन 8 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हेरोन शॉलो और रोमेल करेसी क्रीज पर हैं। दोनोंं ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने लगातार दूसरे मैच में 100 रन का स्कोर पार कर लिया। उसने रेंजर्स को 105 रन का लक्ष्य दिया है। ब्रेकर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाए। सुनील अंबरीश लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके। वे 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कादिर नेड ने 24 रन की पारी खेली। उर्नेल थॉमस ने 13 गेंद पर 24 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
ब्रेकर्स की टीम बड़े स्कोर की बढ़ रही है। उसने 8 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। सुनील अंबरीश पिछले मैच की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ब्रेकर्स की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। कप्तान सुनील अंबरीश 24 और उर्नेल थॉमल खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद हैं। अंबरीश ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वे फिर से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।
ब्रेकर्स के ओपनर सुनील अंबरीश और कादिर नेड ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में अब तक 37 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों खिलाड़ी लगातार चौके और छक्के लगा रहे हैं। टीम को मजबूत शुरुआत मिल चुकी है। ऐसे में ब्रेकर्स 100 रन के आंकड़े को पार करना चाहेंगे।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। टीम की शुरुआत पिछले मुकाबलों की तुलना में धीमी रही है। सुनील अंबरीश और कादिर नेड क्रीज पर हैं।
ओजिको विलियम्स, हेरान शॉलो, रोमेल करेंसी, एटिकस ब्राउन, जॉय वेलकम, केनेथ डेंबर, केविन अब्राहम, केसरिक विलियम्स (कप्तान), रोमारियो बिबी, किमली विलियम्स, कैसनल मॉरिस।
सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस (कप्तान), रिकफोर्ड वाकर, डॉनवेल हेक्टर, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, डेलोर्न जॉनसन, जावेद हैरी, बेनिंटन स्टेपलटन, वेसरिक स्ट्रॉ।