इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का शुरू में स्वामित्व भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के हाथों में था। विजय माल्या ने क्रिस गेल को साइन करने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, जब विजय माल्या ने क्रिस गेल से मुलाकात वाली तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और ‘यूनिवर्स बॉस’ को अपना अच्छा दोस्त बताया तब सोशल मीडिया शांत नहीं रह पाया। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में कई वर्षों तक आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी ने हाल ही में क्रिस गेल को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ अपने हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया है।

विजय माल्या ने क्रिस गेल के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे अच्छे दोस्त क्रिस्टोफर हेनरी गेल @henrygayle, यूनिवर्स बॉस के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही। सुपर फ्रेंडशिप, जब से मैंने उन्हें आरसीबी के लिए खरीदा। किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अधिग्रहण।’ विजय माल्या की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। लोगों ने उन्हें देश का पैसा हड़प जाने को लेकर धिक्कारा।

@bbjlions ने लिखा, ‘देख रहे हो विजय माल्या का यह ताजा फोटो, कैसे देश से गद्दारी करके मजे में है। ऐसे ही लोगों की वजह से आगे भी ऐसे भगोड़े लोगों की गिनती बढ़ती जाएगी यदि कोई एक्शन नहीं लिया गया तो…।’ उन्होंने अपने ट्वीट को @PMOIndia और @narendramodi को टैग भी किया।

@roushan_narayan ने लिखा, ‘यह भगोड़ा बड़े आराम से विदेश में बैठा बैठा ट्वीट करता है, पब्लिक प्लेस में घूमता है लेकिन हमारी सरकार इस भगोड़े को अब तक आपने देश में लाकर सजा तक नहीं दिलवा पाई है? न नीरव मोदी को न मेहुल चोकसी को न ही ललित मोदी को, जबकि भाजपा ने वोट इसी के लिए मांगा था।’

@krishnagopal525 ने लिखा, ‘घर आ जाओ पैसा वापस कर दो। यार तुम्हें शर्म भी नहीं आती पैसा लेकर बैठे हो।’ @vijay_9766 ने लिखा, ‘सर, आप कहां गए, आप वापस इंडिया आइए, आपसे कोई कुछ नहीं कहेगा, गुस्सा थूक दीजिए और इंडिया में वापस आ जाइए। आपकी ईडी को बहुत याद आ रही है। आपके बिना किंगफिशर भी हमें कड़वी लग रही है। आपके ठहरे हुए प्लेन भी भी कह रहे हैं, मालिक वापस आजाइए।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सर कभी अपने दूसरे दोस्त एसबीआई को भी याद कर लो। आपकी याद में परेशान है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘भागना ही है तो ओलंपिक में भागो भारत का नाम होगा ऐसे भागने का क्या मतलब।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली भी वहीं हैं, उन्हें भी बुला लेते, उन्होंने क्या गलत किया है।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। नीचे ट्विटर पोस्ट पर आप भी उन कमेंट्स को पढ़ सकते हैं।

साल 2019 में ब्रिटिश न्यायपालिका ने भगोड़े विजय माल्या को प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था, लेकिन उसको अब तक भारत नहीं भेजा गया है। बता दें कि ‘यूनिवर्स बॉस’ ने हाल ही में आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा से अमेरिका में मुलाकात की थी। क्रिस गेल पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।