VHT: मुंबई की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 में खेल रही है और अब तक के प्रदर्शन के आधार पर ये टीम ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है। इस टूर्नामेंट में चार चरण के मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इन 4 मैचों में 3 में मुंबई की कप्तानी श्रेयस ने की थी जबकि एक मैच में टीम की कमान शार्दुल ठाकुर ने संभाली थी।
मुंबई ने 4 में से जीते हैं 2 मैच
मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी में है जिसमें इस टीम के अलावा कर्नाटक, पंजाब, सौराष्ट्र, हैदराबाद, पुडुचेरी, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश की टीम शामिल है। मुंबई ने अब तक जो 4 मैच खेले हैं उसमें इस टीम को 2 में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में मुंबई की टीम को पहला मैच गंवाना पड़ा था जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में टीम को जीत मिली थी।
इसके बाद तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर नहीं खेले थे और टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर ने की थी और इस मैच को भी मुंबई ने जीता था, लेकिन फिर चौथे मैच में मुंबई का सामना पंजाब के साथ हुआ और इस मैच में मुंबई को हार मिली। पंजाब के खिलाफ हुए मैच में मुंबई की कमान फिर से श्रेयस अय्यर ने संभाल ली थी। पंजाब के खिलाफ मुंबई को बड़ी हार मिली थी और इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था।
अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचा मुंबई
पंजाब से मिली हार के बाद मुंबई की टीम ग्रुप सी की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर चली गई। 4 मैचों में 2 हार और 2 जीत के बाद इस टीम के कुल 8 अंक हैं और ये टीम चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में पहले नंबर पर कर्नाटक की टीम है जिसने अब तक खेले अपने 4 में से 4 मैच जीते हैं और इस टीम के कुल 16 प्लाइंट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ग्रुप सी में अभिषेक शर्मा की कप्तानी वाली पंजाब की टीम है जिसने 4 में से 3 मैच जीते हैं और एक मैच में उसे हार मिली है। पंजाब के 12 अंक हैं जबकि सौराष्ट्र की टीम ने भी 4 में से 3 मैच जीते हैं और एक गंवाया है व इस टीम के भी 12 अंक हैं और ये टीम तीसरे स्थान पर है। पंजाब नेट रन रेट के आधार पर सौराष्ट्र से अंकतालिका में ऊपर यानी दूसरे नंबर पर है।
इस बीच आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में 166 रन बनाए और वीरेंद्र सहवाग का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर।