VHT: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 में मुंबई ने अब तक 3 मैच खेले हैं। मुंबई के लिए पहले 2 मैचों में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी की थी जिसमें पहले मैच में इस टीम को हार मिली जबकि दूसरे मैच में जीत मिली। इसके बाद तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर ने की और इस मैच में भी मुंबई को जीत हासिल हुई। यानी मुंबई ने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है।
इस टूर्नामेंट में अब मुंबई का अगला मैच पंजाब के साथ शनिवार को होगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी। इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम की कप्तानी आक्रामक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी और ऐसे में इस टीम की कोशिश होगी कि वो मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करें तो वहीं मुंबई की कोशिश होगी कि वो अपनी जीत की लय को बनाए रखें। वैसे पंजाब के खिलाफ श्रेयस कप्तान करेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
श्रेयस अय्यर ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
विजय हजारे में मुंबई के लिए नियमित रूप से कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर का फॉर्म इस वक्त काफी शानदार है और उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। श्रेयस अय्यर ने पहले तीन चरण के 2 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का काम किया। श्रेयस ने 2 मैचों में 158 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 13 छक्के भी लगाए। हालांकि ये आंकड़ा पहले 3 मैचों के हैं और आगे के मैचों में इसके बदलाव की पूरी संभावना है।
विजय हजारे टूर्नामेंट के इस सीजन के पहले 3 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 13 छक्के
ऋतुराज गायकवाड़- 11 छक्के
कार्तिक शर्मा- 11 छक्के
अनमोलप्रीत सिंह- 9 छक्के
इशान किशन- 9 छक्के