Vijay Hazare Trophy 2024-25: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के 7वें राउंड के मुकाबले में सौराष्ट्र को रहा दिया। मुंबई की इस जीत में टीम के 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे की बेहतरीन शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस टूर्नामेंट में ये मुंबई का 7वां मैच था और इसमें इस टीम को 5वें मैच में जीत मिली।
इस मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 50 ओवर में 289 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
मुंबई ने इस टूर्नामेंट में 7 में से 5 मैच जीते और 2 में उसे हार मिली और ये टीम 20 अंक के साथ ग्रुप सी की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही। इस जीत के बाद भी मुंबई का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया क्योंकि इस ग्रुप में पहले नंबर पर पंजाब रही जबकि दूसरे नंबर पर कर्नाटक रही और दोनों के 24-24 अंक रहे। पंजाब नेट रन रेट के आधार पर कर्नाटक से ऊपर रही।
आयुष महात्रे ने खेली तूफानी पारी
मुंबई को जीत के लिए 290 रन का टारगेट मिला था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के ओपनर बल्लेबाज 17 साल के आयुष महात्रे ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 93 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली दी और इस दौरान 9 छक्के और 13 चौके भी जड़े। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.14 का रहा। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज जय गोकुल ने 4 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली।
सूर्यांश शेडगे ने 14 गेंदों पर 20 रन की तेज पारी खेली तो वहीं पीआर पवार ने 30 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर आए और नाबाद 13 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अथर्व अंकोलकर ने उनका साथ दिया और उन्होंने नाबाद 16 रन की पारी खेली।
विश्वराज जडेजा ने खेली 92 रन की पारी
सौराष्ट्र की तरफ से पहली पारी में विश्वराज जडेजा ने बेहतरीन पारी खेली और 92 रन बनाए, लेकिन वो अपने शतक के करीब आकर उसे पूरा नहीं कर पाए। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 8 चौके लगाए। चिराग जानी ने इस मैच में एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। ओपनर तरंग गोहेल ने 21 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से सूर्यांश शेडगे ने 4 जबकि सिद्धार्थ लाड ने 3 विकेट हासिल किए।