Vijay Hazare Trophy 2019-20, Karnataka vs Chhattisgarh (Kar vs Chha),Gujarat vs Tamil Nadu (Guj vs TN): विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें 25 अक्टूबर 2019 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आज यानी 23 अक्टूबर को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट और तमिलनाडु ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

तमिलनाडु और गुजरात का मैच बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। यह मैच गीली आउटफील्ड के कारण 40-40 ओवरों का कर दिया गया था। गुजरात ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने कप्तान दिनेश कार्तिक (47) और शाहरुख खान (56) के दम पर 39 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। छत्तीसगढ़ ने अमनदीप खरे (78) और सुमित रुईकर (40) की मदद से 49.4 ओवरों में 10 विकेट पर 223 रन बनाए। कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वी कौशिक ने 46 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने 40 ओवर में एक विकेट पर 229 रन बनाकर मैच जीत लिया। कर्नाटक की ओर से 111 गेंद पर 88, देवदत्त पड्डीकल ने 98 गेंद पर 92 और मयंक अग्रवाल ने 33 गेंद पर 47 रन बनाए।

Live Blog

15:57 (IST)23 Oct 2019
कर्नाटक के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

गीली आउटफील्ड के कारण यह मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया है। गुजरात ने तमिलनाडु को 178 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में तमिलनाडु की टीम 29 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बना चुकी है। वहीं, कर्नाटक की टीम 38 ओवर में एक विकेट पर 197 रन बना चुकी है। उसे जीत के लिए अब 72 गेंद पर 27 रन की जरूरत है।

12:48 (IST)23 Oct 2019
223 पर सिमटी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की पारी 223 के स्कोर पर ऑलाउट हो गई है। अब देखना होगा कि आखिर कर्नाटक इस लक्ष्य को कैसे हासिल करती है। मनीष पांडे और केएल राहुल से उम्मीदें होंगी।

11:42 (IST)23 Oct 2019
छत्तीसगढ़ को लगा 5वां झटका

35 ओवर के बाद 139 के स्कोर पर छत्तीसगढ़ को 5वां झटका लगा है। वहीं, गुजरात ने 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। 

10:57 (IST)23 Oct 2019
तमिलनाडु ने जीता टॉस

वही, गीली आउटफील्ड के चलते गुजरात-तमिलनाडु के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल का टॉस देरी से हुआ है जिसमें तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

10:47 (IST)23 Oct 2019
22 ओवर के बाद छत्तीसगढ़

22 ओवर का खेल हो गया है और छत्तीसगढ़ की टीम ने तीन विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। अमनदीप और हरप्रीत के बीच कमाल की साझेदारी पनप रही है।

10:23 (IST)23 Oct 2019
50 के पार छत्तीसगढ़

तीव विकेट खोकर छत्तीसगढ़ की टीम ने 50 रनों का आंकड़ा 16 ओवर में पूरा कर लिया है। अमनदीप और हरप्रीत की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। दोनों को एक बड़ी साझेदारी बनानी होगी। 

10:05 (IST)23 Oct 2019
छत्तीसगढ़ को तीसरा झटका

कौशिक की धारदार गेंदबाजी के चलते छत्तीसगढ़ को तीसरा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे आशुतोष 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

09:34 (IST)23 Oct 2019
छत्तीसगढ़ को लगा दूसरा झटका

छत्तीसगढ़ की शुरुआत बेहद खराब हुई है और 20 के स्कोर पर ही उसे दूसरा झटका लगा है और जीवनजोत 6 रन बनाकर कौशिक का शिकार हो गए हैं। कर्नाटक की कमाल गेंदबाजी।