ऋतुराज गायकवाड़ का सपने जैसा फॉर्म जारी है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैच में चौथा शतक लगाया। उन्होंने पहले ही टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैच में लगातार 3 शतक लगाए थे। मंगलवार यानी 14 दिसंबर 2021 को इस सीजन चौथा शतक लगाया। उधर, टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में 19 साल के गेंदबाज ने कमाल दिखाया। उसने सिर्फ 26 रन देकर विरोधी टीम के आधे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में चंडीगढ़ की टीम ने कप्तान मनन वोहरा के शतक (139 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के, 141 रन) 50 ओवर में 7 विकेट पर 309 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी के दम पर 48.5 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 132 गेंद में 168 रन की पारी खेली। गायकवाड़ ने इससे पहले टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में 112 गेंद में 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 143 गेंद में नाबाद 154, केरल के खिलाफ मैच में 129 गेंद में 124 और उत्तराखंड के खिलाफ मैच में 18 गेंद में 21 रन बनाए थे।
इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लिए। उनका मौजूदा सीजन में 150 से ज्यादा का औसत और 112 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 51 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में 4 शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली ने साल 2008-09 में हासिल की थी। इसके बाद पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल ने साल 2020-21 में 4-4 शतक लगाए थे।
उधर, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए प्लेट ग्रुप के मैच में त्रिपुरा ने मेघालय को 9 विकेट से हराया। उसकी इस जीत में युवा स्पिनर अमित अली की अहम भूमिका रही। अमित ने 7.5 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
नतीजा यह रहा कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम 39.5 ओवर में 116 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा ने 28 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बना मैच जीत लिया। टूर्नामेंट की यह 7वीं सबसे बड़ी जीत (सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए) है। इस सूची में टॉप पर भी त्रिपुरा है।
बिहार ने दर्ज की टूर्नामेंट की तीसरी सबसे बड़ी जीत
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए प्लेट ग्रुप के ही एक अन्य मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 19.1 ओवर (185 गेंदें शेष रहते) में हरा दिया। टूर्नामेंट की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत (सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए) है। बिहार ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 21.3 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। बिहार के तेज गेंदबाज मलय राज ने 10 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 38 रन दिए और 5 विकेट चटकाए। स्पिनर सचिन कुमार ने 2.3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके। बिहार ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बना मैच जीत लिया।