हिमाचल प्रदेश ने 26 दिसंबर 2021 को इतिहास रचा। उसने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल जीता। उसकी इस जीत में कप्तान ऋषि धवन, विकेटकीपर शुभम अरोरा और अमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। ऋषि धवन की आतिशी पारी ने तमिलनाडु के दिनेश कार्तिक की शतकीय साझेदारी की चमक फीकी कर दी।

शुभम अरोरा ने भी टीम को ना सिर्फ बढ़िया शुरुआत दी, बल्कि एक छोर पर डटे रहकर जीत भी दिलाई। उन्होंने नाबाद शतक लगाया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। ऋषि धवन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर ही हिमाचल प्रदेश ने सेमीफाइनल मैच में सर्विसेज की टीम को 77 रन से हराया था।

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हिमाचल प्रदेश ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। तमिलनाडु की 49.4 ओवर में 314 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन बना लिए थे।

आखिरी घंटे का खेल चल रहा था, तभी आसमान में अंधेरा छा गया। दोनों अंपायरों ने बातचीत की और बैड लाइट घोषित कर दी। इसके बाद VJD मैथेड के आधार पर हिमाचल प्रदेश को विजेता घोषित कर दिया गया। हिमाचल को मैच जीतने के लिए 288 या उससे ज्यादा रन चाहिए थे। उसने 299 रन बनाए थे। उसने विजय हजारे टूर्नामेंट की ट्रॉफी की पहली बार अपने नाम की।

इससे पहले तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही। उसने 40 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक और बाबा इंदरजीत ने पांचवें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की। कार्तिक ने 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 103 गेंद में सबसे ज्यादा 116 रन बनाए। बाबा इंदरजीत ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 71 गेंद में 80 रन बनाए।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने भी गेंदबाजी की जमकर कुटाई की। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंद में 42 रन ठोके। कप्तान विजय शंकर 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। हिमाचल प्रदेश की ओर से ऋषि धवन ने 3 और पंकज जायसवाल ने 4 विकेट झटके। विनय गलगेटिया, सिद्धार्थ शर्मा और दिग्विजय रंगी के हिस्से एक-एक विकेट आया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही। शुभम ने पहले विकेट के लिए प्रशांत चोपड़ा के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद दिग्विजय रंगी एक और निखिल गंगटा 18 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए।

एक समय हिमाचल का स्कोर 16.1 ओवर में 3 विकेट पर 96 रन था। इसके बाद शुभम ने अमित कुमार के साथ मिलकर पारी को संभाला। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अमित और शुभम ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 148 रन की साझेदारी की। अमित के आउट होने के बाद ऋषि धवन ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद में नाबाद 42 रन ठोक दिए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।