Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 में कर्नाटक ने मुंबई को हराकर जोरदार शुरुआत की। इस मैच में कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया और मयंक अग्रवाल की टीम को जीत दिलाने में कृष्णन श्रीजीत की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने नाबाद 150 रन की पारी खेल दी और इस हार के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 114 रन की पारी बेकार हो गई।
इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता था और फिर मुंबई को बल्लेबाजी करने को रहा। इसके बाद मुंबई ने पहली पारी में 50 ओवर में 4 विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर बना दिया और कर्नाटक को जीत के लिए 383 रन का विशाल टारगेट मिला, लेकिन इस टीम ने इस टारगेट को 46.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और 3 विकेट पर 383 रन बनाकर मैच जीत लिया। कृष्णन श्रीजीत को उनकी नाबाद 150 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
कृष्णन श्रीजीत ने खेली नाबाद 150 रन की पारी
मुंबई के खिलाफ कर्नाटक के मध्यक्रम के बल्लेबाज व विकेटकीपर कृष्णन श्रीजीत ने ऐसी पारी खेली जिसने सबको हैरान करके रख दिया। उन्होंने मुंबई के विरुद्ध 4 छक्के और 20 चौकों की मदद से 101 गेंदों पर नाबाद 150 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर आए। प्रवीण दुबे ने उनका भरपूर साथ निभाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 183 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
कर्नाटक की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज व कप्तान मयंक अग्रवाल ने 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली जबकि निकिन जोश ने 21 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नसीम केवी ने भी 66 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन की तेज पारी खेली। मुंबई की तरफ से इस मैच में जुनैद खान ने 2 जबकि शिवम दूबे ने एक विकेट भी लिए।
श्रेयस का शतक गया बेकार
इस मैच में कर्नाटक के खिलाफ मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इस टीम के गेंदबाज 382 रन भी डिफेंड नहीं कर पाए। मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपना शतक 50 गेंदों पर पूरा किया साथ ही इस मुकाबले में 55 गेंदों पर 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी 207.27 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए जबकि शिवम दुबे भी नाबाद रहे और उन्होंने 36 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली।
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 6 रन बनाए, लेकिन आयुष महात्रे ने 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली। विकेटकीपर हार्दिक तामोरे ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 3 छक्के 7 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी बेकार गई और वो अपनी टीम को जीत दिलाने में पहले मैच में सफल नहीं हो पाई और टीम की शुरुआत निराश करने वाली रही। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 20 रन की पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।