Vijay Hazare Trophy 2024-25: आईपीएल में सीएसके के लिए कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के इस सीजन में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन के दूसरे मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ गजब की पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर महाराष्ट्र को 9 विकेट से जीत लिया।

इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता था और फिर उन्होंने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद सर्विसेज ने पहले खेलते हुए 48 ओवर में 204 रन बनाए और इसके बाद महाराष्ट्र ने 20.2 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बनाए और मैच को 9 विकेट से जीत लिया। ऋतुरात को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए 148 रन, लगाए 11 छक्के और 16 चौके

महाराष्ट्र को जीत के लिए ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने जिस तरह की पारी खेली वो बिल्कुल टी20 के जैसा ही रहा। उन्होंने मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 148 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 16 चौके भी लगाए। ऋतुराज ने इस मैच में 74 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा।

इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए ओम भोसले ने 24 रन की पारी खेली जबकि सिद्धेश वीर ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। इस मैच में महाराष्ट्र की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और इस टीम के गेंदबाजों ने सर्विसेज को 204 रन पर रोक दिया। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप और सत्यजीत ने 3-3 जबकि मुकेश चौधरी को 2 सफलता मिली। सर्विसेज के लिए मोहित अहलावत ने 61 रन की शानदार पारी खेली जबकि अर्जुन शर्मा ने 24 रन बनाए।

इस बीच आपको बता दें कि झारखंड के लिए दूसरे मैच में इशान किशन ने कप्तानी की और उन्होंने 78 गेंदं पर 134 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।