कुलवंत खेजरोलिया (31/6) के बाद अपना 37वां जन्मदिन मना रहे कप्तान गौतम गंभीर (104) की मदद से दिल्ली ने 14 अक्टूबर को हरियाणा को 5 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चैतन्य बिश्नोई (85) और प्रमोद चंडीला (59) के अर्धशतकों के दम पर 49.1 ओवर में 229 रन का स्कोर बनाया।

बिश्ननोई ने 117 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए जबकि चंडीला ने 88 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए खेजरोलिया ने 31 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा नवदीप सैनी को तीन और ललति यादव को एक विकेट मिले।

क्रिकेटर गौतम गंभीर। (फोटो- फेसबुक)

हरियाणा से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को गंभीर और उन्मुक्त चंद (15) ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 54 रन की मबजूत साझेदारी दी। इसके बाद उनमुक्त 16 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए। उन्मुक्त के आउट होने के बाद गंभीर ने ध्रुव शौरी (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की। गंभीर के आउट होने के बाद दिल्ली ने 39.2 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया।

गंभीर ने 72 गेंदों पर 16 चौके लगाए और अपने 37वें जन्मदिन पर बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शौरी ने 85 गेंदों पर छह चौक जड़े। नीतीश राणा ने 28 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्के के सहारे 37 रन बनाए। मनन शर्मा ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया। हरियाणा के लिए राहुल तेवतिया ने 32 रन पर तीन विकेट, अरुण चोपड़ा ने 25 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 56 रन पर एक विकेट हासिल किए।