विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शौरी के पास लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था, लेकिन वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 22 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने लगातार पांच मैचों में शतक जड़े थे। उनके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो राउंड में शतक जमाने वाले कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी शुरुआत की बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने 183 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

शौरी का शानदार प्रदर्शन

शौरी ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हैदराबाद के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 109 रन की पारी खेलकर तमिलनाडु के एन. जगदीसन के लगातार पांच शतकों की बराबरी की थी। शौरी ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट मैचों में शतक ठोका था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन के पहले दो मैचों में शतक जड़ा। शौरी ने क्वार्टर फाइनल में नाबाद 118, सेमीफाइनल में 114 और फाइनल में 110 रन बनाए थे। इस सीजन पहले राउंड में 136 और नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी।

पडिक्कल शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके

पिछले 6 लिस्ट ए मैचों में 4 शतक जड़ने वाले कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 गेंद पर 22 रन बनाए। 183.33 के स्ट्राइक रेट वाली पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। इससे पहले पडिक्कल की 118 गेंदों में 147 रनों शानदार शतकीय पारी की दमपर कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ 413 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। दूसरे राउंड में उन्होंने केरल के खिलाफ 285 रनों का पीछा करते हुए 137 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेने पर बड़ा अपडेट, अब दिल्ली के इस मैच मे दिखेंगे

विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में कर्नाटक का मुकाबला तमिलनाडु से हो रहा है। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 288 रन बनाए। वहीं विदर्भ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 9 विकेट पर 311 रन बनाए।