VHT: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के चौथे चरण के मुकाबले में मुंबई का सामना पंजाब के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की, लेकिन पंजाब ने अपने ओपनर प्रभसिमरन सिंह की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर मुंबई को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदा था।

मुंबई के खिलाफ इस मैच में पंजाब ने टॉस जीता था और फिर श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले बैटिंग की। मुंबई ने पहले खेलते हुए 48.5 ओवर में 148 रन बनाए और आउट हो गई। इसके बाद पंजाब ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 249 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पंजाब के लिए 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्रभसिमरन सिंह ने खेली नाबाद 150 रन की पारी, अभिषेक ने बनाए 66 रन

मुंबई के खिलाफ पंजाब के ओपनर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह ने 10 छक्के और 14 चौकों की मदद से 101 गेंदों पर नाबाद 150 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी गजब की पारी खेली और 54 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले। इन दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हुई और पंजाब को इनकी पारी के दम पर 8 विकेट से जीत मिली।

श्रेयस और सूर्यकुमार हुए फेल, अथर्व और शार्दुल की अच्छी बल्लेबाजी

मुंबई की तरफ से टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव डक पर आउट हुए। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलकर ने सबसे बड़ी 66 रन की पारी खेली जबकि शार्दुल ठाकुर ने 43 रन बनाए जबकि सूर्यांश शेडगे ने 44 रन बनाए। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अंगकृष रघुवंशी, आयुष महात्रे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने मुंबई के शीर्ष 6 में से 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में नीतिश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया और वो 8वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही उन्होंने सचिन, कोहली, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल जैसे दिग्गजों की भी बराबरी कर ली।