विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो राउंड के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2 पारियों में 271 रन बनाे है। विदर्भ के ध्रुव शौर्य 2 मैच में 245 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दोनों मैच में शतक जमाए। सौराष्ट्र के समर गज्जर तीसरे, उत्तर प्रदेश के आर्यन जुयाल चौथे और ओड़िशा के स्वास्तिक सामल पांचवें नंबर पर हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के बाद अंक तालिका, टॉप 10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टॉप-5 और रोहित शर्मा टॉप-10 में नहीं हैं। दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के बाद भी विराट कोहली 208 और रन बनाकर छठे नंबर पर हैं। पहले मैच में शानदार 155 रन बनाने वाले रोहित दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 2 राउंड के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची नीचे दी गई है।

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 2 राउंड के बाद टॉप-10 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकाछक्का
देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक)22271135.5106.272210
ध्रुव शौरी (विदर्भ)22245245121.29276
समर गज्जर (सौराष्ट्र)2221521595.13186
आर्यन जुयाल (उत्तर प्रदेश)22214107100169
स्वास्तिक सामल (ओड़िशा)22212106123.26218
विराट कोहली (दिल्ली)22208104128.4274
रिकी भुई (आंध्र)2219899110.611810
यश दुबे (विदर्भ)2219597.580.91131
अमन मोखाड़े (विदर्भ)2219296108.47196
यशवर्धन दलाल (हरियाणा)22190190109.2235