हरियाणा ने बुधवार को दिनेश कार्तिक, वरुण चक्रवर्ती, टी नटराजन और विजय शंकर जैसे बड़े नामों से सजी तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 293 रन बनाए थे। इसके जवाब में तमिलनाडु महज 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वह अब कप्तान रोहित प्रमोद की कप्तानी में फाइनल में राजस्थान और कर्नाटक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
तमिलनाडु की खराब बल्लेबाजी
294 के लक्ष्य का सामना करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 9 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद विजय शंकर और एन जगदीशन ने पारी को संभलाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा समय टिक नहीं पाए। बाबा इंद्रजीत (64) और दिनेश कार्तिक ने (31) ने अच्छी साझेदारी की। हालांकि उनके आउट होते ही टीम की पारी बिखर गई। साई किशोर ने आखिरी के ओवर्स में 29 रन बनाए। तमिलनाडु की पारी 230 पर ही सिमट गई। बिखेरने का बड़ा श्रेय हरियाणा के अंशुल कंबोज को जाता है जिन्होंने नौ ओवर के स्पेल में 30 रन देकर चार विकेट झटके।
हिमांशु राणा का शतक
इससे पहले हरियाणा ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 293 रन बनाए थे। टीम की इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान हिमांशु राणा से हुआ जिन्होंने 116 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह ने 65 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई।
सुमित कुमार ने आखिरी ओवर्स में की तूफानी बल्लेबाजी
आखिर के ओवर्स में सुमित कुमार ने 30 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 293 तक पहुंचाया। सुमित ने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। तमिलनाडू के लिए टी नटराजन ने तीन, वरुण चक्रवर्ती और साइ किशोर ने 2-2 विकेट लिए।