विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2020-21 में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने सोमवार यानी 8 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में केरल के खिलाफ शतक लगाया। देवदत्त पडिक्कल का इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने एलीट ग्रुप सी में 24 फरवरी को ओडिशा, 26 फरवरी को केरल और 28 फरवरी रेलवे के खिलाफ क्रमशः 152, नाबाद 126 और नाबाद 145 रन की पारी खेली थी।
अब देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में केरल के खिलाफ 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। खास यह है कि इस पारी के दौरान देवदत्त पडिक्कल ने अपने ही गेंदबाज सचिन बेबी की जमकर धुनाई की। सचिन बेबी विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के कप्तान हैं। उन्होंने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी की और 44 रन लुटाए। दरअसल, देवदत्त पडिक्कल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की अुगआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) का हिस्सा हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में सचिन बेबी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है। इस कारण आईपीएल में दोनों एक ही टीम का हिस्सा हो गए हैं।
दिल्ली के पालम ए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केरल ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ और कर्नाटक ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया। तीनों विकेट एनपी बासिल ने लिए। बासिल ने 8 ओवर में 57 रन दिए। कर्नाटक की ओर से कप्तान रविकुमार समर्थ ने 22 चौके और 3 छक्के की मदद से 158 गेंद में 192 रन बनाए। उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42.4 ओवर में 249 रन की साझेदारी की। पडिक्कल की जगह बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। कृष्णप्पा गौतम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
केरल की ओर से एस श्रीसंत ने 10 ओवर में 73 रन लुटाए, लेकिन वह एक भी बल्लेबाज को आउट करने में असफल रहे। जलज सक्सेना ने काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन समेत 34 रन दिए। बासिल थम्पी ने 7 ओवर में 67 रन दिए। अक्षय चंद्रान 7 ओवर में 47 और विष्णु विनोद ने 2 ओवर में 15 रन दिए।