Del vs Vid, Delhi vs Vidarbha Vijay Hazare Trophy 2019-20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List Prediction LIVE Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2019 -20 में आज यानी की 24 सितंबर को दिल्ली और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें। इस मुकाबले में दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि शिखर धवन इस मुकाबले में अपना जलवा इस टीम के लिए दिखा सकते हैं। उन्होंने अभी हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

वहीं दिल्ली की बात करें तो ऋषभ पंत के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है और उन्हें उम्मीद होगी कि वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी लय वापस करें। इसके अलावा नवदीप सैनी के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः

दिल्लीः ऋषभ पंत, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, ध्रुव शोरे , एच दलाल, पवन नेगी, शिखर धवन, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, सुबोथ भाटी, तेजस बारोका।

विदर्भः जितेश शर्मा, ए वाडकर, वसीम जाफर, जी सतीश, ए वानखेड़े, ए टाइड, ए कर्णवार, एस वाघ, उमेश यादव, डी नलकांडे, अक्षय वखारे।