नमित कुमार। जयपुर में क्रिसमस से एक दिन पहले ही बुधवार (24 दिसंबर) को त्योहार जैसा माहौल था। भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को खेलते देखने के लिए शहर थम गया था और सवाई मानसिंह स्टेडियम खचाखच भर गया। हफ्ते के बीच में होने वाले मुंबई और सिक्किम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के लिए लगभग 3,000 लोगों के आने की उम्मीद थी। बाहर की दो टीमों के बीच एक आम 50 ओवर के घरेलू मैच के लिए यह बड़ी संख्या थी, लेकिन मैच सुबह 9 बजे शुरू होना था और यह संख्या 8 बजे तक ही पार हो गई। स्कूल और कॉलेज के बच्चों की क्या ही बात करें लोगों ने ऑफिस तक से छुट्टी ले रखी थी।
मुंबई और सिक्किम के बीच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के पास स्टेडियम का एक हिस्सा सुरक्षा कारणों से खाली रखा गया था। बाकी स्टैंड भर गए थे। दर्शकों की आधिकारिक संख्या सामने नहीं आई, लेकिन अनुमानित 20 हजार लोग मैच देखने पहुंचे थे। जब रोहित शर्मा चार घंटे के इंतजार के बाद मुंबई के लिए सिक्किम जैसी छोटी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तब भीड़ ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के ऑफिस में गई गेंद
रोहित ने दूसरे ओवर में नौ छक्कों में से पहला छक्का लगाया। उन्होंने लेंथ बॉल को दर्शकों के बीच भेजा तो शोर कान फाड़ने वाला था। एक ओवर बाद रोहित ने एक फुल बॉल पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा। गेंद स्टेडियम के अंदर मौजूद राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के ऑफिस में गई। कर्मचारी एक झलक पाने के लिए अपने ऑफिस से बाहर आए और गेंद को मैदान में वापस फेंक दी। ऑफिस कॉम्प्लेक्स की छत पर बैठे दर्जनों लोग खुशी से झूम उठे।
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहारी पड़े भारी, 32, 33 और 36 गेंद पर ठोके शतक
अरुण जेटली स्टेडियम की आई याद
रोहित ने कुछ ओवर बाद डाउन द ग्राउंड आकर लॉफ्टेड स्ट्रेड ड्राइव खेला। शॉट खेलते वक्त उनकी कोहनी और सिर की पोजिशन उनके सुनहरे दिनों की याद दिलाई। मुंबई ने 237 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। जयपुर के स्टेडियम मे लोगों की भीड़ ने जनवरी 2025 में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की याद दिला दी। 12 हजार से ज्यादा लोग अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली को देखने आए थे, जो सफेद कपड़ों में उनका आखिरी मैच था।
एक घंटे भी नहीं टिका इशान का रिकॉर्ड, वैभव के कप्तान ने 32 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास
रोहित ने फैंस का दिन बनाया
कोहली भी बुधवार को घरेलू क्रिकेट उस शहर में खेल रहे थे जो उनका दीवाना है, लेकिन बेंगलुरु के लोगों की किस्मत जयपुर के फैंस की किस्मत की तरह अच्छी नहीं थी। दिल्ली और आंध्र के बीच मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला गया और कोहली ने भी शतक जड़ा। भारतीय फैंस इन दिग्गज खिलाड़ियों से काफी प्यार करते हैं। वे उन्हें चीयर करने आते हैं और सेंचुरी की उम्मीद करते हैं। रोहित ने बुधवार को ऐसा ही किया और 62 गेंदों पर शतक बनाया। पेस हो या स्पिन उन्होंने ग्राउंड के हर तरफ आसानी से रन बनाए। 93 गेंदों में उनकी 155 रनों की पारी की मदद से मुंबई ने आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।
अपॉइंटमेंट छोड़कर मैच देखने पहुंचे लोग
जयपुर में क्रिकेट मैच होते रहते हैं। सवाई मानसिंग एक ऐसा स्टेडियम है जहां हर साल आईपीएल के मैच होते हैं। 2021 में यहां एक टी20 इंटरनेशनल मैच हुआ था। लोग यहां बुधवार को रोहित के लिए पहुंचे थे। इनमें ज्यादातर जवान लोग थे और वे मैच देखने स्कूल, कॉलेज, नौकरी, परिवार और अपॉइंटमेंट छोड़कर आए थे।
