भारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम न केवल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड है, बल्कि उनकी उनसे तेज स्टंपिंग शायद ही करता हो। अब उन्हें कोई स्टंपिंग के नियम-कायदे बताने लगे तो कैसा लगेगा? हालांकि, ऐसा हुआ है। धोनी ने खुद इसके बारे में बताया है। भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह बताते हैं कि उनकी पत्नी साक्षी ने एक बार मैच देखने के दौरान स्टंपिंग को लेकर बहस कर ली थी।

धोनी को साक्षी वाइड बॉल पर स्टंपिंग होता है या नहीं समझाने लगी थीं। धोनी ने कहा कि नोबॉल पर स्टंपिंग नहीं होता तो साक्षी ने कहा, “तुमको कुछ नहीं पता।” बैट्समैन पवेलियन लौट गया और दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर आ गया। फिर भी साक्षी यह बात मानने को तैयार नहीं थीं कि वाइड पर स्टंपिंग हो सकता है। धोनी की बातें सुनकर शो में मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे।

धोनी ने सुनाया मजेदार किस्सा

O

O

धोनी ने कहा, “हम लोग घर पर बैठकर न एक मैच देख रहे थे। एक मैच चल रहा था शायद वनडे इंटरनेशनल था। साक्षी भी थी साथ में। आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं। तो बॉलर ने बॉल डाला तो यह वाइड था। बैट्समैन ने स्टेप आउट किया तो स्टंप हो गया। अंपायर आजकल रिव्यू ले लेते हैं कि अच्छा थर्ड अंपायर डिसाइड करेगा। मेरी वाइफ ने कहना शुरू किया कि आउट नहीं है।”

नहीं-नहीं कुछ तो गड़बड़ है

धोनी ने कहा, “जब तक उसने बोला न आउट नहीं है बैट्समैन ने चलना शुरू कर दिया था। वो बोलीं देखना उसे वापस बुलाएंगे। वाइड बॉल पर स्टंप नहीं हो सकता है। मैंने बोला वाइड में स्टंपिंग होता है नोबॉल में नहीं होता है। साक्षी बोलीं कि तुमको कुछ नहीं पता है। रुको अभी थर्ड अंपायर वापस बुलाएगा। जब तक यह बात हो रही है न बैट्समैन बिचारा बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया है। वो कहती रहीं कि वे उसे वापस बुलाएंगे। जब वह आउट हुआ अगला बल्लेबाज आ गया तो कहने लगीं नहीं-नहीं कुछ तो गड़बड़ है। ”