पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही 9 साल हो गया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी उनके काफी फैंस हैं। ट्विटर पर उनके 27 लाख फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या 4.5 लाख के पार है। शोएब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे यूट्यूब पर अक्सर अपने वीडियो (VIDEO) पोस्ट कर फैंस के समक्ष अपनी राय रखते रहते हैं। उन्होंने अपने ताजा वीडियो में भी कुछ ऐसा ही किया है। यूट्यूब पर पोस्ट उनका यह वीडियो कूड़ा बीनने वालों बच्चों पर केंद्रित है।

इस वीडियो में शोएब कह रहे हैं, ‘मैं पहले इन बच्चों के साथ रेस लगाऊंगा। फिर उन्हें झप्पी देंगे और फिर फेंटे लगाएंगे।’ वीडियो में शोएब ने दुनिया को एक खास संदेश भी दिया और अपील भी की। उन्होंने कहा कि हमें (जो भी सक्षम हों) अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा ऐसे लोगों पर भी खर्च करेंगे।

VIDEO: शोएब अख्तर ने कहा, भारत ने शेर के मुंह से छीना निवाला, फैन बोले- शर्माजी मारने में शरमाते नहीं

44 साल के शोएब ने कहा, ‘मैं जहां भी जिस मुल्क में जाता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि मेरी जितनी अर्निंग (आमदनी) हुई है, चाहे वह किसी भी मुल्क से हुई हो, उसमें से कुछ मनी वहीं छोड़ आऊं। मैंने हिंदुस्तान में बहुत सारा काम किया है, पाकिस्तान में बहुत सारा काम किया है और बहुत सारी जगह पर मुझे पैसे मिलते हैं तो मैं कोशिश करता हूं कि जहां से मुझे पैसे मिलते हैं उसका 20 पर्सेंट (फीसदी) या 30 पर्सेंट वहां छोड़कर आ जाऊं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि जो भी आप पैसे कमाएं, जिस मुल्क से भी कमाएं, जैसे इंग्लैंड से मैं कमाता था बहुत, तो मैं वहां पर भी छोड़कर आता था पैसे।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह अहम है कि हम इंसानों का अहसास करें।’ शोएब अख्तर ने बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘इन्हें प्यार करना महत्वपूर्ण है। आप इनके चेहरे देखिए। मैं सिर्फ एक सवाल पूछता हूं, आप इतना कमाते हो, तो इनका भी ख्याल रखो। यह मेरा आप लोगों के लिए संदेश है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अपने इर्द-गिर्द का ख्याल रखें। आप जानते हैं कि नफरत आपको डैमेज करती है।’