पाकिस्तान शाहीन्स इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के एक मुकाबले के दौरान बांग्लादेश ए के खिलाफ पाकिस्तान का एक खिलाड़ी ऐसे रन आउट हुए जिसे देखकर हंसी आ जाएगी। इस रन आउट से दोनों बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी भी टूट गई।

डार्विन में आयोजित टॉप एंड टी20 सीरीज के चौथे सीजन के पहले मैच में पाकिस्तान शाहीन्स और बांग्लादेश ए के बीच टीआईओ स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। पाकिस्तान के दोनों ओपनर ख्वाजा नफे और यासिर खान ने तेजी के साथ अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और शतकीय साझेदारी की, लेकिन दोनों की तालमेल की कमी की वजह से ख्वाजा नफे रन आउट हो गए।

बच्चों की तरह से रन आउट हुए ख्वाजा नफे

इस मैच की पहली पारी में जब बांग्लादेश ए के गेंदबाज हसन महमूद मैच का 12वां ओवर फेंकने आए, तो पाकिस्तान शाहीन्स बिना एक भी विकेट खोए 118 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। इस ओवर की पहली गेंद का सामना यासिर खान ने किया और हसन की गेंद उनके पैड पर लगी। वहीं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े ख्वाजा नफे एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन यासिर खान ने इस रन को लेने में रुचि नहीं दिखाई और वो अपनी जगह पर ही डटे रहे।

ख्वाजा नफे रन लेने के लिए इतने आतुर थे कि वो लगभग नॉन-स्ट्राइकर एंड से स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज तक पहुंच गए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि यासिर खान रन लेने के लिए नहीं दौड़े हैं तो फिर उन्होंने वापस नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा दी, लेकिन तब तक विकेटकीपर ने बॉलिंग कर रहे हसन महमूद को गेंद फेंक दी और उन्होंने ख्वाजा नफे को आसानी से रन आउट कर दिया।

रन आउट होने के बाद ख्वाजा नफे बेहद गुस्से में आ गए और अपना बल्ला जमीन पर फेंक दिया। बल्ला फेंकने के बाद वो स्ट्राइक पर खड़े यासिर खान पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ये वाकया सचमुच काफी अजीब था क्योंकि यहां पर स्ट्राइक पर खड़े यासिर खान ने रन लेने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे और गेंद उनके बिल्कुल पास ही थी। ख्वाजा नफे की यहां पर गलती पूरी तरह से दिख रही थी कि वो गेंद के पास होते हुए भी रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे।